रोहतासः बिहार के रोहतास में शाहाबाद डीआईजी नवीन चन्द्र झा ने क्राइम कंट्रोल व लंबित पड़े कांडों के निष्पादन के लिए डेहरी एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. खासकर लंबित पड़े कांडों का त्वरित निष्पादन करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
लंबित कांडों को पूरा करने का निर्देश: बुधवार को डेहरी एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे DIG ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण किया गया है. इस मौके पर रोहतास एसपी विनीत कुमार व एएसपी शुभांक मिश्रा तथा सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान DIG के आते ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद निरीक्षण उपरांत डीआईजी ने पदाधिकारी को लंबित कांडों को पूरा करने का निर्देश दिया.
'संचिकाओं का निरीक्षण': DIG के अनुसार संचिकाओं का निरीक्षण और संधारण किया गया है. कहा कि विशेष कर अपराधों पर नियंत्रण व कांडों का निष्पादन पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कांडों के निष्पादन का जो मासिक टारगेट निश्चित है, वह ठीक पाया गया है. इस दौरान थोड़ी बहुत खामियां भी पाई गई हैं. इसके संबंध में सुधार को निर्देशित किया गया है.
'अपराध नियंत्रण प्राथमिकता': अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था का संधारण प्राथमिकता में होती है. इस नए वर्ष में भी है. कांडों के निष्पादन के लिए योजना बनाई गई है. इसमें पेंडिंग केस का निष्पादन व नए रजिस्टर्ड कांडों का निष्पादन सहित थाना के लक्ष्य पर फोकस है. हलांकि कुछ खामिया पाई गई है, जिसे सुधार करने को निर्देश दिया गया है.
"वार्षिक निरीक्षण किया गया है. कांडों का संधारण सही पाया गया है. कुछ खामिया मिली है, जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था का संधारण प्रथम प्राथमिकता में होती है. इस साल भी इसी लक्ष्य पर काम किया जाएगा." -नवीन चन्द्र झा, शाहाबाद DIG