मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग नेपाली लड़की की गैंगरेप और हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव जलाने की घटना पर पुलिस मुख्यालय काफी गंभीर है. पटना से घटनास्थल की जांच करने के लिए बुधवार को दुबारा फॉरेंसिक टीम कुंडवाचैनपुर पहुंची. पटना से टीम लीडर नयन ओझा के नेतृत्व में आई एफएसएल की चार सदस्यीय टीम ने मृतका के शव जलाने वाले स्थान से सबूत इकट्ठा किया.
FSL टीम कर रही जांच
लड़की की हत्या करने के बाद जिस जगह पर उसके शव को जलाया गया था. उस जगह पर एफएसएल की टीम पहुंची और बारीकी से शवदाह वाले जगह का जांच किया. एफएसएल की टीम ने शव जलाने वाले स्थान से राख और मिट्टी से हड्डियों के जले हुए अवशेष को इकट्ठा किया. साथ हीं शव जलाने के लिए प्रयोग किए गए नमक के फेंके गए पैकेट को भी सबूत के तौर पर इकट्ठा किया. इसके अलावा शव जलाने वाले स्थान के आस पास के जगह से भी टीम ने सबूत ढ़ूंढ़ा.
ये भी पढ़ें: बिहार के 'हाथरस कांड' की जांच के लिए मोतिहारी पहुंची CID की टीम
गैंगरेप के बाद हुई हत्या
बता दें कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में विगत 21 जनवरी को नेपाल की लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतका के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के जला दिया गया. इस मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिनों बाद एफआईआर के लिए आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित किया. आरोपितों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. घटना को लेकर जिला पुलिस के अलावा सीआईडी भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
मोतिहारी सामूहिक दुष्कर्म-हत्या मामला: FSL टीम ने घटनास्थल से इकट्ठा किए साक्ष्य
मोतिहारी: हत्याकांड के आरोपियों के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती