ETV Bharat / state

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, लगातार कई ट्रेनों का परिचालन हो रहा है रद्द - ट्रेनों में विशेष फॉग सेफ्टी डिवाइस

पटना में कोहरे का असर अब प्रतिदिन हो रहे ट्रनों के परिचालन पर नजर आ रहा है. कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द (Several trains cancelled due to fog) कर दी गई हैं तो वहीं कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
पटना से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 1:25 PM IST

पटना: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे की वजह से बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (Train operations affected in Bihar) हो रहा है. कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं तो कई घंटों देरी से चल रही है. इसमें ज्यादातर उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें हैं. आज भी पटना जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जन ट्रेनें देरी से चल रही है और कई ट्रेंने रद्द कर दी गई है.

पढ़ें-पूर्णिया वासियों को रेलवे की सौगात, 14 वर्ष बाद दो ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू



फेल रेलवे प्रशासन का दावा: इस बार भी कोहरे के प्रकोप के सामने रेलवे प्रशासन का दावा फेल होता नजर आ रहा है. रेलवे प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि ठंड के समय में ट्रेनों का परिचालन समय अनुसार कराया जाएगा. हालांकि ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही रेलवे प्रशासन का बयान फेल होता नजर आ रहा है. रेलवे प्रसासन के द्वारा सिग्नल लाइट को और गहरा किया गया. साथ ही ट्रेनों में विशेष फॉग सेफ्टी डिवाइस (Special Fog Safety Device in Trains) भी लगाए गए. बावजूद इसके ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं.

कई ट्रनें हुई रद्द: पटना से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसमें अकाल तख्त एक्सप्रेस को, पटना पाटलिपुत्र थावे ट्रेन, हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, पटना कटिहार इंटरसिटी शामिल है. इसके अलावा पटना दरभंगा जयनगर, पटना सहरसा राजरानी एक्सप्रेस, पूर्णिया रांची हटिया कोसी एक्सप्रेस और पटना थावे स्पेशल को भी रद्द किया गया. मंगलवार से बिहार में हवा के साथ ठंड बढ़ना शुरू हो गई है. ऐसे में ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों बैठे रहना पड़ता है, जिस कारण से रेल यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी परेशानी हो रही है.



"बरौनी में इंटर लौगिंग की वजह से कई ट्रेंने कैंसिल की गई है. कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया गया है. इसके अलवा फौग की वजह से भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं."- बबलू कुमार, रेलवे कर्मचारी

पढ़ें-पूर्णिया से सहरसा के लिए 3 सवारी गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू, मधेपुरा MP के सुझाव पर रेलवे का फैस


पटना: उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे की वजह से बिहार में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (Train operations affected in Bihar) हो रहा है. कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं तो कई घंटों देरी से चल रही है. इसमें ज्यादातर उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनें हैं. आज भी पटना जंक्शन से होकर जाने वाली दर्जन ट्रेनें देरी से चल रही है और कई ट्रेंने रद्द कर दी गई है.

पढ़ें-पूर्णिया वासियों को रेलवे की सौगात, 14 वर्ष बाद दो ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू



फेल रेलवे प्रशासन का दावा: इस बार भी कोहरे के प्रकोप के सामने रेलवे प्रशासन का दावा फेल होता नजर आ रहा है. रेलवे प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि ठंड के समय में ट्रेनों का परिचालन समय अनुसार कराया जाएगा. हालांकि ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही रेलवे प्रशासन का बयान फेल होता नजर आ रहा है. रेलवे प्रसासन के द्वारा सिग्नल लाइट को और गहरा किया गया. साथ ही ट्रेनों में विशेष फॉग सेफ्टी डिवाइस (Special Fog Safety Device in Trains) भी लगाए गए. बावजूद इसके ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं.

कई ट्रनें हुई रद्द: पटना से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जिसमें अकाल तख्त एक्सप्रेस को, पटना पाटलिपुत्र थावे ट्रेन, हावड़ा देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, पटना कटिहार इंटरसिटी शामिल है. इसके अलावा पटना दरभंगा जयनगर, पटना सहरसा राजरानी एक्सप्रेस, पूर्णिया रांची हटिया कोसी एक्सप्रेस और पटना थावे स्पेशल को भी रद्द किया गया. मंगलवार से बिहार में हवा के साथ ठंड बढ़ना शुरू हो गई है. ऐसे में ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर घंटों बैठे रहना पड़ता है, जिस कारण से रेल यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी परेशानी हो रही है.



"बरौनी में इंटर लौगिंग की वजह से कई ट्रेंने कैंसिल की गई है. कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया गया है. इसके अलवा फौग की वजह से भी कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं."- बबलू कुमार, रेलवे कर्मचारी

पढ़ें-पूर्णिया से सहरसा के लिए 3 सवारी गाड़ियों का परिचालन फिर से शुरू, मधेपुरा MP के सुझाव पर रेलवे का फैस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.