पटना: पूर्व मध्य रेल की कई परियोजनाओं में विकास की गति को तेज करने के लिए बजट में पर्याप्त धनराशि का आवंटन हो चुका है. इससे नई रेल लाइन विद्युतीकरण सहित सभी परियोजनाओं के कार्यों में भी तेजी आ सकेगी.
''ट्रेनों की गति में वृद्धि और समय पालन में सुधार के दृष्टिकोण से ट्रैकों का नवीनीकरण अत्यंत ही महत्वपूर्ण पहलू है. पूर्व मध्य रेल द्वारा इस दिशा में काफी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही इस बजट से नवीनीकरण हेतु 580 करोड़ रुपए पूर्व मध्य रेल को मिले हैं. ताकि अधिक से अधिक ट्रैकों का नवीनीकरण का कार्य किया जा सके''- राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेल
पूर्व मध्य रेल में नई लाइन की परियोजना
- सोननगर और दानकुनी के बीच नई लाइन
- कोडरमा तिलैया 68 किलोमीटर नई लाइन
- गिरिडीह कोडरमा 102 किलोमीटर नई लाइन
- नेउरा-दनियावां-बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा 121 किलोमीटर नई लाइन
- रेल-सह-सड़क पुल पटना 19 किलोमीटर की परियोजना
- कोशी मेगा ब्रिज 1.9 किलोमीटर परियोजना
- कोडरमा रांची 189 किलोमीटर की नई लाइन
पूर्व मध्य रेल में दोहरीकरण की परियोजना
- हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण 72 किलोमीटर
- कतरिया-कुर्सेला कोसी नदी पर पुल सहित आंशिक दोहरीकरण 7.24 किलोमीटर
- दरभंगा-शीशो हॉल्ट और काकरघाटी को जोड़ते हुए दरभंगा बाईपास लाइन का दोहरीकरण 7.64 किलोमीटर
- समस्तीपुर-दरभंगा के बीच 38 किलोमीटर दोहरीकरण
- मुजफ्फरपुर-सुगौली-वाल्मीकिनगर 210 किलोमीटर दोहरीकरण
- किउल-गया 124 किलोमीटर दोहरीकरण
- रामपुर-डुमरा-टाल-राजेंद्र पुल अतिरिक्त पुल 14 किलोमीटर दोहरीकरण
कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि पूर्व मध्य रेल में चल रही कई दोहरीकरण या नई लाइन के कार्यों को बजट के बाद काफी गति मिली है. आने वाले दिनों में दोहरीकरण के काम हो जाने से इस रूट पर ट्रेनों की संख्या के साथ-साथ मेल एक्सप्रेस गाड़ियों के परिचालन अधिक मात्रा में किया जा सकेगा. जिससे रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
पूर्व मध्य रेल की अन्य परियोजनाएं
- पावापुरी रोड-सिलाव को क्रॉसिंग स्टेशन बनाया गया.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सभी प्लेटफार्म 24 डिब्बे वाली ट्रेन के अनुकूल बनाए जा रहे हैं.
- बरौनी बाईपास के उन्नयन के लिए 10 करोड़ का आवंटन किया गया.
- 120 बिना चौकीदार वाले समपार फाटक पर चौकीदार की तैनाती की जाएगी.
- सड़क संरक्षा कार्य के लिए 74 करोड़ का आवंटन किया गया.
- सड़क सुरक्षा का ऊपरी निचली सड़क पुल के लिए 153 करोड़ का आवंटन किया गया.