ETV Bharat / state

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू, 100 सीट के लिए फिलहाल 71 छात्रों का चयन - ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू

बिहटा के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू (Session 2021 Begins At ESIC Medical College) हो गई है. 100 सीटों वाले इस कॉलेज में फिलहाल 71 स्टूडेंट्स का चयन हुआ है. इनमें से 50 सीट राज्य सरकार के कोटा के लिए, 15 सीट ऑल इंडिया कोटा के लिए और 35 सीट ईएसआईसी विभाग के कोटा के लिए है.

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 6:01 PM IST

पटना: बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ESIC Medical College and Hospital) में मेडिकल सत्र 2021 की शुरुआत हो गई है. क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार और डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सत्र 2021 के तहत दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. वहीं शुभारंभ होने के बाद नए छात्र-छात्राओं को ईएसआईसी के डॉक्टर और मेडिकल अधिकारियों के साथ शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: बिहटा का ये अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

इस मौके पर डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि काफी गर्व की बात है कि बिहार के साथ साथ भारत में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया है. मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों के लिए फिलहाल 71 बच्चों का चयन किया गया है. बाकी आगे भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. हमारे विभाग के अलावा भारत सरकार के लिए भी काफी गर्व की बात है कि कम पैसे में मेडिकल की पढ़ाई और हर सुविधा दी जाएगी. साथ ही अगली काउंसलिंग इस महीने के लगभग अंत में शुरुआत की जाएगी, जिसमें उम्मीद है कि सभी बच्चे इस काउंसलिंग में उपस्थित रहेंगे.

वहीं, इस मौके पर ईएसआईसी विभाग के बिहार क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार ने बताया कि काफी खुशी की बात है कि बिहार में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से की गई है. बिहटा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट दी गई है, जिसमें 50 सीट राज्य सरकार के कोटा के लिए है. साथ ही 15 सीट ऑल इंडिया कोटा के लिए है. जबकि 35 सीट ईएसआईसी विभाग के कोटा के लिए है.

आपको बता दें कि भारत सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज बिहटा में पिछले कई सालों से चल रहा है. इसके साथ ही पिछले साल 2021 में मेडिकल कॉलेज को लेकर भारत सरकार ने मान्यता दी है. जिसके बाद ईएसआईसी विभाग की तरफ से काउंसलिंग शुरू की गई है, जिसमें देश भर से बच्चों का चयन किया गया है. भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कोविड को लेकर भी ईएसआईसी अस्पताल में पिछले दो सालों से कार्य चल रहा था. इसके अलावा 24×7 इमरजेंसी सेवा और ओपीडी सेवा भी चालू है, जो फिलहाल बिल्कुल मुफ्त है.

ये भी पढ़ें: बिहार में पुरानी चिकित्सीय पद्धति के विस्तार पर जोर, CM नीतीश कुमार ने किया मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (ESIC Medical College and Hospital) में मेडिकल सत्र 2021 की शुरुआत हो गई है. क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार और डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने इसका शुभारंभ किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सत्र 2021 के तहत दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया. वहीं शुभारंभ होने के बाद नए छात्र-छात्राओं को ईएसआईसी के डॉक्टर और मेडिकल अधिकारियों के साथ शपथ दिलाई गई.

ये भी पढ़ें: बिहटा का ये अस्पताल कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

इस मौके पर डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि काफी गर्व की बात है कि बिहार के साथ साथ भारत में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया है. मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों के लिए फिलहाल 71 बच्चों का चयन किया गया है. बाकी आगे भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में हर सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. हमारे विभाग के अलावा भारत सरकार के लिए भी काफी गर्व की बात है कि कम पैसे में मेडिकल की पढ़ाई और हर सुविधा दी जाएगी. साथ ही अगली काउंसलिंग इस महीने के लगभग अंत में शुरुआत की जाएगी, जिसमें उम्मीद है कि सभी बच्चे इस काउंसलिंग में उपस्थित रहेंगे.

वहीं, इस मौके पर ईएसआईसी विभाग के बिहार क्षेत्रीय निदेशक सत्यजीत कुमार ने बताया कि काफी खुशी की बात है कि बिहार में एक और मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से की गई है. बिहटा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट दी गई है, जिसमें 50 सीट राज्य सरकार के कोटा के लिए है. साथ ही 15 सीट ऑल इंडिया कोटा के लिए है. जबकि 35 सीट ईएसआईसी विभाग के कोटा के लिए है.

आपको बता दें कि भारत सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तहत ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज बिहटा में पिछले कई सालों से चल रहा है. इसके साथ ही पिछले साल 2021 में मेडिकल कॉलेज को लेकर भारत सरकार ने मान्यता दी है. जिसके बाद ईएसआईसी विभाग की तरफ से काउंसलिंग शुरू की गई है, जिसमें देश भर से बच्चों का चयन किया गया है. भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से कोविड को लेकर भी ईएसआईसी अस्पताल में पिछले दो सालों से कार्य चल रहा था. इसके अलावा 24×7 इमरजेंसी सेवा और ओपीडी सेवा भी चालू है, जो फिलहाल बिल्कुल मुफ्त है.

ये भी पढ़ें: बिहार में पुरानी चिकित्सीय पद्धति के विस्तार पर जोर, CM नीतीश कुमार ने किया मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.