पटना: बिहार सचिवालय सेवा संघ के बैनर तले शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में सचिवालयकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विकास भवन परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. कर्मी पद नाम परिवर्तन, प्रोन्नति और रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
मुख्य सचिव से हुई थी वार्ता
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस संबंध में सरकार को एक ज्ञापन दिया गया था. जिस संबंध में मुख्य सचिव से वार्ता हुई थी. वार्ता में सचिवालय सहायकों का पद नाम परिवर्तन किए जाने से संबंधित आदेश 10 दिनों के अंदर निर्गत करने और प्रोन्नति के संबंध में अप्रैल माह तक अंतिम निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
...नहीं तो होगा द्वितीय चरण का आंदोलन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं. मुख्य सचिव से जो वार्ता हुई थी उसपर जल्द से जल्द से कार्रवाई हो और मांग पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि यदी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो जल्द से जल्द कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी और द्वितीय चरण के आंदोलन की घोषणा की जाएगी.