पटना: बिहार की राजधानी पटना में संदिग्ध हालत में शव मिला है. शव पुराने सचिवालय में पड़ा (dead body found in secretariat) हुआ है. बताया जा रहा है कि शव सचिवालय सहायक मो इजाज हैदर का है. शव मिलने के बाद से वहां हड़कंप मच गया है. सचिवालय सहायक की संदिग्ध परिस्थिति में इस तहर से मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई है. आस-पास के लोगों ने अविलंब इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः Patna News : पटना में बैंक अधिकारी की पत्नी का अपार्टमेंट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
सचिवालय सहायक की मौतः फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही हैदर के परिजनों का पीएमसीएच पोस्टमार्टम रूम के पास पहुंचने का सिलसिला जारी है. सचिवालय सहायक के परिवार वाले बेजार रो रहे हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आखिर यह सब हुआ कैसे. अचानक से सचिवालय सहायक की मौत हो गई. संदिग्ध हालत में उसका शव सचिवालय परिसर में मिला. इजाज का शव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के पास पड़ा था.
सुबह हाजिरी बनाने के बाद कार्यालय से निकले थेः इजाज हैदर सचिवालय सहायक के पद पर तैनात थे. वह सामान्य प्रशासन विभाग के सेक्शन वन में पदस्थापित थे. बताया जाता है कि सुबह हाजिरी बनाने के बाद कार्यालय से निकले थे. हालांकि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दैरान सचिवालय थानेदार ने बताया कि फिलहाल इस मामले की कोई लिखित शिकायत उन्हें नहीं मिली है. वैसे हैदर के सचिलवाय परिसर में गिर जाने की जानकारी उन्हें वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा जरूर दी गई थी.