ETV Bharat / state

आज से RJD का प्रशिक्षण शिविर का दूसरा चरण, पार्टी पदाधिकारियों को सिखाए जाएंगे सियासी दांव पेंच - प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आज प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर ने राजद के वरिष्ठ नेता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को राजनीति का पाठ पढ़ायेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Second phase of RJD's training camp organized in Patna
Second phase of RJD's training camp organized in Patna
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:53 AM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ( Rashtriya Janata Dal ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (RJD Training Camp) का दूसरा चरण आज से 5 अक्टूबर तक पटना में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में लगभग चार सौ प्रतिभागी भाग लेंगे. इस चरण में उत्तर बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों के साथ ही उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें - भैंस तो नहीं पटक पाई, लेकिन बेटे तेज प्रताप से हार गए लालू!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) पार्टी का झंडा फहराकर इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इसके पूर्व प्रतिभागियों का पंजीयन किया जायेगा, जिसके लिए विभिन्न प्रमंडलों के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाये गये हैं. पंजीयन के साथ ही सभी प्रतिभागियों को समाजवादी साहित्य और प्रशिक्षण से जुड़े अन्य सामग्री दी जायेगी. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को वैचारिक रूप से और भी अधिक सुदृढ करने के साथ ही आमलोगों से जुड़ाव को विस्तारित करने के संबंध में जानकारी दी जायेगी.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में लगभग चार सौ प्रतिभागी भाग लेंगे. इस चरण में उत्तर बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों के साथ ही उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव भाग लेंगे. 21 और 22 सितबंर को हुए प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर में दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्ष भाग ले चुके हैं.

चितरंजन गगन ने बताया कि 5 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उद्बोधन और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के अध्यक्षीय भाषण के पश्चात अपराह्न 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का समापन भाषण होगा. आगे उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आये हुए प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है.

राजद प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का बेहतर व्यवस्था के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भोला यादव को कॉर्डिनेटर और राजेश यादव को संयोजक बनाये गये हैं. प्रशिक्षण शिविर में ही प्रतिभागियों के लिए भोजन, नास्ता और मेडिकल की व्यवस्था की गई है. सोमवार को शाम में पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - RJD का प्रशिक्षण शिविर: वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन और सिद्धांतों का पाठ

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ( Rashtriya Janata Dal ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (RJD Training Camp) का दूसरा चरण आज से 5 अक्टूबर तक पटना में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में लगभग चार सौ प्रतिभागी भाग लेंगे. इस चरण में उत्तर बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों के साथ ही उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें - भैंस तो नहीं पटक पाई, लेकिन बेटे तेज प्रताप से हार गए लालू!

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) पार्टी का झंडा फहराकर इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इसके पूर्व प्रतिभागियों का पंजीयन किया जायेगा, जिसके लिए विभिन्न प्रमंडलों के लिए अलग-अलग काउन्टर बनाये गये हैं. पंजीयन के साथ ही सभी प्रतिभागियों को समाजवादी साहित्य और प्रशिक्षण से जुड़े अन्य सामग्री दी जायेगी. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को वैचारिक रूप से और भी अधिक सुदृढ करने के साथ ही आमलोगों से जुड़ाव को विस्तारित करने के संबंध में जानकारी दी जायेगी.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दूसरे चरण में लगभग चार सौ प्रतिभागी भाग लेंगे. इस चरण में उत्तर बिहार के सभी प्रखंड अध्यक्षों और नगर परिषद अध्यक्षों के साथ ही उत्तर बिहार के सभी जिलाध्यक्ष और जिला के प्रधान महासचिव भाग लेंगे. 21 और 22 सितबंर को हुए प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर में दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्ष भाग ले चुके हैं.

चितरंजन गगन ने बताया कि 5 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उद्बोधन और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के अध्यक्षीय भाषण के पश्चात अपराह्न 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का समापन भाषण होगा. आगे उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आये हुए प्रतिभागियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया है.

राजद प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का बेहतर व्यवस्था के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक भोला यादव को कॉर्डिनेटर और राजेश यादव को संयोजक बनाये गये हैं. प्रशिक्षण शिविर में ही प्रतिभागियों के लिए भोजन, नास्ता और मेडिकल की व्यवस्था की गई है. सोमवार को शाम में पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - RJD का प्रशिक्षण शिविर: वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों को पढ़ाया अनुशासन और सिद्धांतों का पाठ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.