ETV Bharat / state

लोहिया पथचक्र का दूसरा फ्लैंक बनने से स्पीड बढ़ी, जाम से भी राहत - Second Flank Of Lohia Path Chakra

राजधानी पटना को जाम से मुक्त करने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. लोहिया पथचक्र का दूसरे फ्लैंक बन चुका है, जिससे वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है. साथ ही लोगों को ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिल गई है.

ptana
लोहिया पथ चक्र का दूसरा फ्लैंक
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 1:58 PM IST

पटना: बेली रोड पर लोहिया पथ चक्र का दूसरा प्लैंक तैयार हो गया है. इस पर आवागमन शुरू हो चुका है. इससे पहले फर्स्ट फेज का फ्लैंक पिछले साल जनवरी महीने में ही चालू करा दिया गया था तो वहीं दूसरा फेज का फ्लैंक इस साल जनवरी में शुरु हो गया है. लोहिया पथ चक्र के जरिए बेली रोड को सिग्नल मुक्त करने की योजना है. इससे दानापुर से सचिवालय तक बिना किसी बाधा के पहुंचना संभव होगा. हालाकि, जाम से लोगों को कुछ हद तक निजात मिलना शुरू हो गया.

ptana
लोहिया पथ

लॉकडाउन के चलते रहा था लोहिया पथचक्र का निर्माण कार्य

लोहिया पथचक्र को अभी डायवर्जन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. पटना की तरफ से दानापुर जाने के लिए इस डायवर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा था. दूसरे फ्लैंक पर यातायात न रूके इसके लिए नीचे से बन रहे डायवर्जन को पूरा करने के लिए काम चल रहा है. लोहिया पथ चक्र फेज टू को पिछले साल जुलाई तक पूरा करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बाधित होने की वजह से नहीं हो सका. लॉकडाउन के बाद जैसे ही काम शुरू हुआ काम तेज गति से चला और 2021 में दूसरे फेज बनकर तैयार हो गया.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें: लोहिया पथ चक्र का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, कहा- एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा काम

अंडर पास चल रहा है निर्माण कार्य
बता दें कि केबल स्टे ब्रिज निर्माण कार्यों में हो रही देरी से काम पूरा नहीं हो सका. अब इसे पूरा कराए जाने के बाद अंडरपास के निर्माण को पूरा कराने पर भी काम शुरू किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का कहना है कि इस योजना को शीघ्र पूरा कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

पटना: बेली रोड पर लोहिया पथ चक्र का दूसरा प्लैंक तैयार हो गया है. इस पर आवागमन शुरू हो चुका है. इससे पहले फर्स्ट फेज का फ्लैंक पिछले साल जनवरी महीने में ही चालू करा दिया गया था तो वहीं दूसरा फेज का फ्लैंक इस साल जनवरी में शुरु हो गया है. लोहिया पथ चक्र के जरिए बेली रोड को सिग्नल मुक्त करने की योजना है. इससे दानापुर से सचिवालय तक बिना किसी बाधा के पहुंचना संभव होगा. हालाकि, जाम से लोगों को कुछ हद तक निजात मिलना शुरू हो गया.

ptana
लोहिया पथ

लॉकडाउन के चलते रहा था लोहिया पथचक्र का निर्माण कार्य

लोहिया पथचक्र को अभी डायवर्जन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. पटना की तरफ से दानापुर जाने के लिए इस डायवर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा था. दूसरे फ्लैंक पर यातायात न रूके इसके लिए नीचे से बन रहे डायवर्जन को पूरा करने के लिए काम चल रहा है. लोहिया पथ चक्र फेज टू को पिछले साल जुलाई तक पूरा करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम बाधित होने की वजह से नहीं हो सका. लॉकडाउन के बाद जैसे ही काम शुरू हुआ काम तेज गति से चला और 2021 में दूसरे फेज बनकर तैयार हो गया.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें: लोहिया पथ चक्र का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, कहा- एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा काम

अंडर पास चल रहा है निर्माण कार्य
बता दें कि केबल स्टे ब्रिज निर्माण कार्यों में हो रही देरी से काम पूरा नहीं हो सका. अब इसे पूरा कराए जाने के बाद अंडरपास के निर्माण को पूरा कराने पर भी काम शुरू किया गया है. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का कहना है कि इस योजना को शीघ्र पूरा कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.