पटना: बीते दिनों आरा जेल में जमीन के अंदर से 35 मोबाइल मिला था. उसी मामले को देखते हुए राजधानी पटना के बेऊर जेल में ऑपरेशन क्लीन (Operation Clean In Patna Beur Jail) चलाया गया. जहां पांच घंटे तक स्पेशल टीम ने सर्च अभियान चलाया है. हाल ही में कटनी के गोल्ड लोन कंपनी से लूटपाट मामले में बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह का कनेक्शन सामने आया था. जिसकी जानकारी मिलते ही बेऊर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार की सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल
नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सर्च ऑपरेशन: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए सर्च ऑपरेशन की टीम बेऊर जेल में छापेमारी करने पहुंची. जिसमें सर्च टीम के पास हैंड मेटल, डीप मेटल डिटेक्टर, बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड के साथ ही 50 से अधिक जवानों की टीम मौजूद थी. टीम में शामिल जवानों ने बेउर जेल के चप्पे-चप्पे को खंगालकर कई आपत्तिजनक सामान, रस्से, लाेहे के टुकड़े समेत कई चीजों की बरामदगी की है. बीते दिन जैसे ही स्पेशल टीम जेल पहुंची. तब वहां मौजूद कैदियों और वहां मौजूद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया.
बेऊर में छापेमारी : राजधानी पटना के बेऊर जेल में छापेमारी की गयी. जहां से 15 कैदियो को भागलपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावे आरा जेल से भी कुछ कैदियों को भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया. उनमें उमाशंकर राय (मनेर), मृत्युंजय कुमार उर्फ सुल्तान- कदमकुआं, अजीत कुमार- रानीतालाब, सहित कई कैदियों को शिफ्ट कर दिया गया है.
कई कैदियों को किया गया शिफ्ट: पटना बेऊर जेल में यह कार्रवाई नगर निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए किया गया है. जेल में बंद कुल 12 कुख्यात अपराधियों और तीन सजायाफ्ता कैदियों को बेऊर जेल से देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर शिफ्ट किया गया है. वहीं बेउर जेल से भागलपुर जेल जाने वालों में बालू माफिया उमाशंकर राय उर्फ सिपाही राय भी शामिल है. बेऊर जेल में अचानक सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक सर्च ऑपरेशन टीम ने सर्च किया और कई कैदी वार्डों से आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं.
जेल में रूटीन सर्च ऑपरेशन: जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 'यह रूटीन सर्च ऑपरेशन था. उनके अनुसार, बालू माफिया सिपाही राय को भागलपुर स्थित शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और अन्य 14 को विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : Katni Robbery Case: बंदूक के दम पर डकैतों ने लूटा 7 करोड़ का सोना, CCTV के आधार पर नकाबपोशों की तलाश में जुटी पुलिस