पटना: त्योहार के मौके पर पुलिस प्रशासन और रेलवे की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसकी पूरी कोशिश की जाती है. इसी बीच पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को एक सूचना मिली, जिसको लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई. सतर्कता बरते हुए सभी थानों की पुलिस ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की बोगी के अंदर घुसकर सभी सामानों की सघन तलाशी ली.
पढ़ें- Bomb In Train : पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में बम..! जहानाबाद से पटना तक मचा हड़कंप
तारेगना रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान: दरअसल बताया जाता है कि दशहरा पर्व में कई असामाजिक तत्वों की बढ़ती सक्रियता के मद्देनजर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सघन तलाशी की गई है, जिसमें हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन और कई पैसेंजर ट्रेनों में सघन तलाशी की गई. हालांकि इस दरमियान पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
दशहरा को लेकर अलर्ट पर प्रशासन: आरपीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन यादव ने कहा कि "वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न ट्रेनों में खासकर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में सघन तलाशी लिया जा रहा है. क्योंकि पर्व को देखते हुए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है. कई जगहों पर कई तरह की घटनाएं घट रही हैं."
कई ट्रेनों की ली गई तलाशी: दशहरा पर्व के मद्देनजर एहतियातन कई ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ट्रेन के अंदर बोगी में भी सघन तलाशी की जा रही है. ऐसे में गुरुवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी और मसौढ़ी पुलिस के संयुक्त रूप से सघन छापेमारी की. पुलिस सूत्रों के अनुसार दशहरा पर्व को देखते हुए यह अभियान लगातार चलता रहेगा. साथ ही कई तरह के असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.