पटना: राजधानी पटना में ठंड का असर कम होने के बाद पटना जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर सुबह 9:30 से 2:30 बजे तक विद्यालयों संचालित करने के दिशा निर्देश 15 जनवरी कर दी गई. पटना जिला प्रशासन के द्वारा जारी आदेश के बाद सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में बच्चे सुबह 9:30 बजे तक पहुंच गए थे. वहीं विद्यालय खुलने के बाद स्कूली छात्र और शिक्षक भी काफी उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें: राजधानी में ठंड का सितम जारी, फिर बढ़ी प्राइमरी स्कूलों की छुट्टियां
स्कूल पहुंचे बच्चे: दरअसल पूरे बिहार में ठंड और कोहरे के कारण पूरे पटना जिले में बीते 26 दिसंबर से ही पटना जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था. वहीं ठंड का असर कम होने पर 16 जनवरी से विद्यालयों को खोलने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने निर्देश में साफ तौर पर लिखा है कि विद्यालयों को सुबह 9.30 से 2.30 तक चलाया जा सकता है. ताकि विद्यार्थियों के सेहत पर कोई असर न पडे. इस आदेश के जारी होते ही आज सुबह 9.30 में बच्चे अपने माता-पिता और परिजनों के साथ स्कूल पहुंचने लगे. इस दौरान कुछ स्कूलों के बच्चे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत किया और कहा कि इस ठंड के मौसम में भी पढ़ाई जरूरी है.
बच्चों के लिए पढाई जरूरी: इधर, स्कूलों में मौजूद शिक्षक और छात्र स्कूल खुलने के बाद काफी उत्साहित नजर आए. वहीं, पटना राजेंद्र नगर इलाके के एक निजी स्कूल कि शिक्षिका ने बताया कि स्कूल खुलने का इंतजार शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी था और जैसे ही ठंड का प्रकोप कम हुआ और विद्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए गए. इस आदेश के जारी होते ही सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चे काफी खुश होकर स्कूल पहुंचते नजर आए.
"स्कूल खुलने का इंतजार शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी था. जैसे ही ठंड का प्रकोप कम हुआ. जिसके बाद जिला प्रशासन ने विद्यालय खोलने की अनुमति दे दी"- शिक्षिका