पटनाः पूरे देश में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों में दो दिनों की छुट्टी थी. गुरुवार से सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय छुट्टी के बाद अपने निर्धारित समय पर खुल रहे हैं.
कार्यालयों में पसरा सन्नाटा
बता दें कि 09 मार्च से 11 मार्च तक सभी सरकारी संस्थानों में छुट्टी थी. जिससे सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा था. आज से सभी स्कूलों फिर से गुलजार हो जाएंगे. इसके साथ ही त्यौहार के बाद सड़कों पर भी सन्नाटा छाया था.
नतीजे का इंतजार कर रहे छात्र
बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के छात्र परीक्षा खत्म होने के बाद नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है और दसवीं की परीक्षाएं अभी संचालित की जा रही हैं.