ETV Bharat / state

Intermediate compartmental Exam : तीनों संकाय के साथ वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें सूची - Bihar News

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है, जो 8 मई तक चलेगी. साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के लिए परीक्षा आयोजित होगी. यह परीक्षा दोनों पाली में आयोजित की जाएगी, जिसका शेड्यूल इस प्रकार है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:07 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह शेड्यूल साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के लिए है. 26 अप्रैल से कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित हो रही है. पहली पाली में आईएससी स्ट्रीम में हिंदी, आइकॉम में हिंदी और आईए में हिंदी पेपर की परीक्षा होगी. 27 अप्रैल को आईएससी स्ट्रीम में फिजिक्स, आईकॉम में एंटरप्रेन्योरशिप और आईए में साइकोलॉजी की परीक्षा होगी. 28 अप्रैल को आईएससी, आइकॉम और आईए तीनों स्ट्रीम में इंग्लिश की परीक्षा होगी. 2 मार्च को आईएससी स्ट्रीम में केमिस्ट्री, आईए और आइकॉम में इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. 3 मई को आईए स्ट्रीम में सोशियोलॉजी, वोकेशनल में इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन सब्जेक्ट कोड 404 से लेकर 430 और 4 मई को आईए स्ट्रीम में होम साइंस की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ेंः Bihar Shikshak Niyojan: 'नियोजित शिक्षक तेरा भाग्य ही खराब'.. ट्रेंड कर रहा #शिक्षक_नियमावली_वापस_लो


आईएससी स्ट्रीम में परीक्षा के विषयः 6 मई को आईएससी स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला. आईकॉम स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला. आईए स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला तथा वोकेशनल में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला के पेपर का आयोजन किया जाएगा. यह उन परीक्षार्थियों के लिए होगा, जिनके द्वारा इन भाषा विषयों में से किसी एक विषय का चयन अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत किया गया है.



8 मई को आयोजित होने वाली परीक्षाः आठ मई को आईएससी स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन पाली और बांग्ला. आई कोमिक्सट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन पाली और बांग्ला, आईए हिस्ट्री में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन पाली और बांग्ला तथा वोकेशनल में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक, एग्रीकल्चर, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, एंटरप्रेन्योरशिप, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक, साइकोलॉजि, होम साइंस, जियोग्राफी, म्यूजिक एंड फिजिकल एजुकेशन के पेपर का आयोजन किया जाएगा. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि यह उन परीक्षार्थियों के लिए होगा जिनके द्वारा इन विषयों में से किसी एक भाषा विषय का चयन अतिरिक्त विशेष समूह के अंतर्गत किया गया है.

वोकेशनल में इंग्लिश के पेपर 26 अप्रैल कोः द्वितीय पाली में आईएससी स्ट्रीम में बायोलॉजी, आईए में हिस्ट्री और वोकेशनल में इंग्लिश के पेपर का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाएगा. 27 अप्रैल को आईएससी स्ट्रीम में एग्रीकल्चर, आईए में म्यूजिक और वोकेशनल में हिंदी के पेपर का आयोजन होगा. 28 अप्रैल को आईएससी स्ट्रीम में मैथमेटिक्स, आईए में मैथमेटिक्स और आइकॉम में बिजनेस स्टडी, 2 मई को आईए स्ट्रीम में जियोग्राफी, आईकॉम में अकाउंटेंसी, वोकेशनल में फाउंडेशन कोर्स के पेपर होंगे. 3 मई को आईए स्ट्रीम में पॉलिटिकल साइंस, वोकेशनल में इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 सब्जेक्ट कोड 431 से लेकर 457, 4 मई को आईए स्ट्रीम में फिलॉसफी, 6 मई को आईएससी स्ट्रीम में कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी, आइकॉम स्ट्रीम में कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी तथा आईए स्ट्रीम में योगा एंड फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी के पेपर लिए जाएंगे.

20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रैक्टिकलः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली पाली का आयोजन सुबह 9:30 बजे से लेकर दिन में 12:45 तक होगा. इसके लिए कूल ऑफ टाइम 9:30 से लेकर 9:45 तक होगा. वहीं दूसरी सीटिंग का आयोजन दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक होगा. इसके लिए कुल ऑफ टाइम दो बजे से लेकर 2:15 बजे तक होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह शेड्यूल साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स के लिए है. 26 अप्रैल से कंपार्टमेंटल परीक्षा आयोजित हो रही है. पहली पाली में आईएससी स्ट्रीम में हिंदी, आइकॉम में हिंदी और आईए में हिंदी पेपर की परीक्षा होगी. 27 अप्रैल को आईएससी स्ट्रीम में फिजिक्स, आईकॉम में एंटरप्रेन्योरशिप और आईए में साइकोलॉजी की परीक्षा होगी. 28 अप्रैल को आईएससी, आइकॉम और आईए तीनों स्ट्रीम में इंग्लिश की परीक्षा होगी. 2 मार्च को आईएससी स्ट्रीम में केमिस्ट्री, आईए और आइकॉम में इकोनॉमिक्स की परीक्षा होगी. 3 मई को आईए स्ट्रीम में सोशियोलॉजी, वोकेशनल में इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन सब्जेक्ट कोड 404 से लेकर 430 और 4 मई को आईए स्ट्रीम में होम साइंस की परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ेंः Bihar Shikshak Niyojan: 'नियोजित शिक्षक तेरा भाग्य ही खराब'.. ट्रेंड कर रहा #शिक्षक_नियमावली_वापस_लो


आईएससी स्ट्रीम में परीक्षा के विषयः 6 मई को आईएससी स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला. आईकॉम स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला. आईए स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला तथा वोकेशनल में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन, पाली और बांग्ला के पेपर का आयोजन किया जाएगा. यह उन परीक्षार्थियों के लिए होगा, जिनके द्वारा इन भाषा विषयों में से किसी एक विषय का चयन अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत किया गया है.



8 मई को आयोजित होने वाली परीक्षाः आठ मई को आईएससी स्ट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन पाली और बांग्ला. आई कोमिक्सट्रीम में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन पाली और बांग्ला, आईए हिस्ट्री में उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत मगही, भोजपुरी, अरेबिक, पर्शियन पाली और बांग्ला तथा वोकेशनल में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथमेटिक, एग्रीकल्चर, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, एंटरप्रेन्योरशिप, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, इकोनॉमिक, साइकोलॉजि, होम साइंस, जियोग्राफी, म्यूजिक एंड फिजिकल एजुकेशन के पेपर का आयोजन किया जाएगा. इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि यह उन परीक्षार्थियों के लिए होगा जिनके द्वारा इन विषयों में से किसी एक भाषा विषय का चयन अतिरिक्त विशेष समूह के अंतर्गत किया गया है.

वोकेशनल में इंग्लिश के पेपर 26 अप्रैल कोः द्वितीय पाली में आईएससी स्ट्रीम में बायोलॉजी, आईए में हिस्ट्री और वोकेशनल में इंग्लिश के पेपर का आयोजन 26 अप्रैल को किया जाएगा. 27 अप्रैल को आईएससी स्ट्रीम में एग्रीकल्चर, आईए में म्यूजिक और वोकेशनल में हिंदी के पेपर का आयोजन होगा. 28 अप्रैल को आईएससी स्ट्रीम में मैथमेटिक्स, आईए में मैथमेटिक्स और आइकॉम में बिजनेस स्टडी, 2 मई को आईए स्ट्रीम में जियोग्राफी, आईकॉम में अकाउंटेंसी, वोकेशनल में फाउंडेशन कोर्स के पेपर होंगे. 3 मई को आईए स्ट्रीम में पॉलिटिकल साइंस, वोकेशनल में इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर 2 सब्जेक्ट कोड 431 से लेकर 457, 4 मई को आईए स्ट्रीम में फिलॉसफी, 6 मई को आईएससी स्ट्रीम में कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी, आइकॉम स्ट्रीम में कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी तथा आईए स्ट्रीम में योगा एंड फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी के पेपर लिए जाएंगे.

20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रैक्टिकलः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली पाली का आयोजन सुबह 9:30 बजे से लेकर दिन में 12:45 तक होगा. इसके लिए कूल ऑफ टाइम 9:30 से लेकर 9:45 तक होगा. वहीं दूसरी सीटिंग का आयोजन दोपहर दो बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक होगा. इसके लिए कुल ऑफ टाइम दो बजे से लेकर 2:15 बजे तक होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.