पटना: पूर्णिया से जनता दल यूनाइटेड के सांसद संतोष कुशवाहा मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा का निधन निश्चित तौर पर बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने बिहार के लिए बहुत कुछ किया है.
'जगनाथ मिश्रा एक कुशल नेता थे'
संतोष कुशवाहा ने कहा कि जगनाथ मिश्रा एक कुशल नेतृत्व कर्ता थे. उनके निधन से हम सब काफी मर्माहत हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति ईश्वर प्रदान करे. हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. बता दें कि डॉ. जगन्नाथ मिश्रा ने प्रोफेसर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बचपन से ही उनकी रुचि राजनीति में थी. जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा
82 वर्षीय जगन्नाथ मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया है. चारा घोटाले में उन्हें कई महीने जेल में भी बिताने पड़े थे. वह केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. उनका अंतिम संस्कार 21 अगस्त को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.