ETV Bharat / state

संजय यादव को मिली पटना RJD की जिम्मेवारी, कहा- गांव से लेकर शहर तक संगठन को करेंगे मजबूत - sanjay yadav became rjd district working president

पटना में आरजेडी की कमान ई.संजय यादव (sanjay yadav became rjd district working president) को सौंप दी गई है. पिछले जिलाध्यक्ष देवमुनि यादव को अति पिछड़ा आयोग का सदस्य बनाया गया है. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

इंजीनियर संजय यादव
इंजीनियर संजय यादव
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 8:47 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 10:22 AM IST

पटना: आरजेडी ने इंजीनियर संजय यादव को पटना की कमान सौंपी (ER Sanjay Yadav Of RJD) है. बीते दिनों जिलाध्यक्ष रहे देवमुनि यादव को पार्टी के अति पिछड़ा आयोग में सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था. जिसके बाद सभी वरीय उपाध्यक्षों ने मिलकर संजय यादव को नई जिम्मेदारी सौंप दी है.

ई.संजय यादव को पटना में आरजेडी की कमान

ये भी पढ़ेंः बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP ने JDU की दी शिकस्त, केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी

ई. संजय बने कार्यकारी अध्यक्ष: आरजेडी ने देवमुनि यादव के जिले की कमान हटने के बाद पटना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय यादव को बनाया है. यहां पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर शहर तक के हर एक प्रखंडों में बूथ स्तर पर अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. हर गांव में लगातार सदस्यता अभियान चलाई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अभी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी है. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सारे कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग आभार प्रकट करते नजर आ रहे हैं.

गांव से शहर तक करेंगे संगठन का काम: राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने के बाद संजय यादव ने कहा है कि हम संगठन से एक लंबे अरसे से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. पार्टी ने हमारे उपर भरोसा किया है और आज हमें पार्टी उपाध्यक्षों से एक नई जिम्मेवारी मिली है. हम इस जिम्मेवारी का अच्छे तरीके से पालन करते हुए काम करेंगे. पूरे जिले में संगठन की मजबूती के लिए जी जान से मेहनत करेंगे. इस कार्यक्रम में विरेंद्र यादव, राकेश कुमार पंडित, बिट्टू कुमार, लाला यादव समेत कई लोग शामिल रहे.

"हम संगठन से एक लंबे अरसे से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. पार्टी ने हमारे उपर भरोसा किया है और आज हमें पार्टी उपाध्यक्षों से एक नई जिम्मेवारी मिली है. हम इस जिम्मेवारी का अच्छे तरीके से पालन करते हुए काम करेंगे. पूरे जिले में संगठन की मजबूती के लिए जी जान से मेहनत करेंगे"- इंजीनियर संजय यादव, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष,राजद

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने बताया बहन रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव को क्यों दे रही हैं अपनी किडनी

पटना: आरजेडी ने इंजीनियर संजय यादव को पटना की कमान सौंपी (ER Sanjay Yadav Of RJD) है. बीते दिनों जिलाध्यक्ष रहे देवमुनि यादव को पार्टी के अति पिछड़ा आयोग में सदस्य बनाया गया है. जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया था. जिसके बाद सभी वरीय उपाध्यक्षों ने मिलकर संजय यादव को नई जिम्मेदारी सौंप दी है.

ई.संजय यादव को पटना में आरजेडी की कमान

ये भी पढ़ेंः बिहार के कुढ़नी में खिला कमल: BJP ने JDU की दी शिकस्त, केदार गुप्ता 3645 वोट से विजयी

ई. संजय बने कार्यकारी अध्यक्ष: आरजेडी ने देवमुनि यादव के जिले की कमान हटने के बाद पटना के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय यादव को बनाया है. यहां पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा है कि गांव से लेकर शहर तक के हर एक प्रखंडों में बूथ स्तर पर अपनी पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. हर गांव में लगातार सदस्यता अभियान चलाई जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अभी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में आरजेडी है. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. सारे कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोग आभार प्रकट करते नजर आ रहे हैं.

गांव से शहर तक करेंगे संगठन का काम: राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनने के बाद संजय यादव ने कहा है कि हम संगठन से एक लंबे अरसे से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. पार्टी ने हमारे उपर भरोसा किया है और आज हमें पार्टी उपाध्यक्षों से एक नई जिम्मेवारी मिली है. हम इस जिम्मेवारी का अच्छे तरीके से पालन करते हुए काम करेंगे. पूरे जिले में संगठन की मजबूती के लिए जी जान से मेहनत करेंगे. इस कार्यक्रम में विरेंद्र यादव, राकेश कुमार पंडित, बिट्टू कुमार, लाला यादव समेत कई लोग शामिल रहे.

"हम संगठन से एक लंबे अरसे से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं. पार्टी ने हमारे उपर भरोसा किया है और आज हमें पार्टी उपाध्यक्षों से एक नई जिम्मेवारी मिली है. हम इस जिम्मेवारी का अच्छे तरीके से पालन करते हुए काम करेंगे. पूरे जिले में संगठन की मजबूती के लिए जी जान से मेहनत करेंगे"- इंजीनियर संजय यादव, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष,राजद

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने बताया बहन रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव को क्यों दे रही हैं अपनी किडनी

Last Updated : Dec 11, 2022, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.