पटनाः प्रदेश में चल रही नल जल योजना को लेकर विपक्ष शुरू से ही सरकार को घेर रहा है. मंगलवार को पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने नल जल योजना में गड़बड़ी की बात कही थी. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने भी मंत्री के बयान पर हामी भरी है.
जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते अधिकारी
संजय पासवान ने कहा 'कहीं ना कहीं बिहार में अधिकारियों की मनमानी से कई योजनाएं अधर में पड़ी हुई हैं. वे जनप्रतिनिधियों की बातें नहीं सुनते हैं. यही कारण है कि मुखिया हो या अन्य जनप्रतिनिधि, सभी को जनता के बीच जवाब देने में परेशानी हो रही है. वे लाचार हो जाते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.'
ये भी पढ़ेंः प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
'बिहार में शराबबंदी की चर्चा पूरे देश में'
संजय पासवान ने शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर भी पलटवार किया और कहा 'तेजस्वी बड़बोलेपन में ज्यादा कह दे रहे हैं. नीतीश कुमार ने जो शराबबंदी की है, इसकी पूरे देश मे चर्चा है. हमारी सरकार लगातार इसको सफल करने में जुटी है. प्रशासन के लोग भी इसमें लगे हुए हैं. कुल मिलाकर देखें तो यह हमारी सरकार के द्वारा ईमानदारी से लिया गया फैसला है, जिसका फायदा समाज को हो रहा है.'