पटना: बिहार महासमर में विधानसभा के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान जारी है. तमाम पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे करना भी शुरू कर दिए हैं. बिहार के कैबिनेट मंत्री संजय झा ने बिहार में एनडीए का जीत का दावा किया है. साथ ही मतदाताओं से मतदान केंद्र जाकर वोट डालने की भी अपील की.
चिराग पासवान पर कसा तंज
मंत्री संजय झा ने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह का वीडियो वायरल हुआ है उससे रियल और रील लाइफ दोनों दिख रही है. रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में चिराग पासवान फेल हुए हैं.
'वीडियो में चिराग का दिखा स्वांग'
संंजय झा ने कहा कि रामविलास पासवान का हम सभी लोग काफी आदर करते थे. जिस तरह का वीडियो वायरल हुआ है उसमें जो स्वांग चिराग दिखा है इससे बहुत कुछ बातें सामने आ रही है. चिराग का कहना है कि जेडीयू के लोगों ने ये वीडियो वायरल किया है. तो पहले यह बताए कि जहां यह शूटिंग हो रही थी वहां जेडीयू के कितने लोग थे.
'तेजस्वी की बी टीम बने चिराग'
चिराग पासवान बिहार में तेजस्वी की 'बी टीम' की तरह काम कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की तरह एलजेपी नेता चिराग पासवान अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. चिराग जिस तरह का बयान दे रहे हैं निश्चित तौर पर बीजेपी को मदद पहुंचा रहे हैं.
दरभंगा में प्रधानमंत्री की रैली
संजय झा ने बताया कि दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है. निश्चित तौर पर मिथिलांचल के लिए प्रधानमंत्री ने बहुत सारा काम किया है. मिथिलांचल के लोग उनसे प्यार करते हैं. हमें उम्मीद है कि मिथिलांचल में एनडीए क्लीनस्वीप करेगी.