ETV Bharat / state

Opposition Unity: नीतीश कर रहे हैं देश का पर्यटन, संजय जायसवाल बोले- 'जिस चक्कर में हैं, वो कभी पूरा नहीं होगा'

संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश को पर्यटक मुख्यमंत्री कहा है. उन्होंने कहा कि बिहारियों की चिंता ना कर वो अपने फेर में लगे हैं और राजनीति करने के लिए कहीं से कहीं घूम रहे हैं. लेकिन जिस फेर में वो हैं, वो कभी भी पूरा नहीं होगा.

Nitish is doing tourism of country
Nitish is doing tourism of country
author img

By

Published : May 24, 2023, 3:58 PM IST

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

पटना: बीजेपी सांसद सह बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर्यटक मुख्यमंत्री हो गए हैं. इसलिए इधर उधर घूम रहे हैं. उड़ीसा गए लेकिन वहां से कुछ सीखकर नही आए. साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि शिक्षक नियमावली को लेकर भी महागठबंधन में गतिरोध है. महागठबंधन के पांच दल नई शिक्षक नियमावली के विरोध में हैं.

पढ़ें- Opposition Unity: '2024 में नरेंद्र मोदी सरकर को उखाड़ कर रसातल में भेजेंगे'- मंत्री सुरेंद्र राम

बोले संजय जायसवाल- 'ओडिशा से सीखें नीतीश': मंगलवार को संजय जायसवाल ने पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार पर हमला किया और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उड़ीसा में विकास हुआ है, पुरी से लेकर भुवनेश्वर तक उद्योग का जाल बिछा है. बिहार के स्टूडेंट आज भुवनेश्वर पढ़ने जाते हैं. इन सब बातों को लेकर उन्हें (सीएम नीतीश कुमार) कुछ सीख लेनी चाहिए. किस तरह उड़ीसा राज्य जो अन्य राज्यों से काफी पीछे था, उसे आगे बढ़ाया गया है. क्या कुछ ओड़ीसा सरकार ने इसको लेकर किया है, वो तो सीखते नहीं हैं. सिर्फ राजनीति करने के लिए घूमने के लिए कहीं से कहीं जा रहे हैं. बिहार में अपराध बढ़ रहा है. बिहारियों की चिंता ना कर वो अपने फेर में लगे हैं लेकिन जिस फेर में वो हैं, वो कभी भी पूरा नहीं होगा.

"अभी ही बिहार में शिक्षक नियमावली आई है और महागठबंधन के पांच दल इसका विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के घटक दलों से भी किसी भी विषय पर राजद या जदयू राय नहीं ले रहा है. जबतक सत्ता है तब तक बिहार में महगठबंधन दिखेगा. सत्ता चुम्बक है सत्ता जाते ही बिहार का गठबंधन बिखर जाएगा. लोकसभा चुनाव आते-आते महगठबंधन घटक दल में सीट को लेकर भी मतभेद होना लाजिमी है और सब कुछ साफ हो जाएगा."- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

विपक्षी एकता की मुहिम को धार देने में जुटे नीतीश: दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम नीतीश देश भर में घूम घूमकर विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में नीतीश अबतक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात हुई थी लेकिन यहां बात नहीं बनी.

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

पटना: बीजेपी सांसद सह बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पर्यटक मुख्यमंत्री हो गए हैं. इसलिए इधर उधर घूम रहे हैं. उड़ीसा गए लेकिन वहां से कुछ सीखकर नही आए. साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि शिक्षक नियमावली को लेकर भी महागठबंधन में गतिरोध है. महागठबंधन के पांच दल नई शिक्षक नियमावली के विरोध में हैं.

पढ़ें- Opposition Unity: '2024 में नरेंद्र मोदी सरकर को उखाड़ कर रसातल में भेजेंगे'- मंत्री सुरेंद्र राम

बोले संजय जायसवाल- 'ओडिशा से सीखें नीतीश': मंगलवार को संजय जायसवाल ने पटना से दिल्ली रवाना होने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार पर हमला किया और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उड़ीसा में विकास हुआ है, पुरी से लेकर भुवनेश्वर तक उद्योग का जाल बिछा है. बिहार के स्टूडेंट आज भुवनेश्वर पढ़ने जाते हैं. इन सब बातों को लेकर उन्हें (सीएम नीतीश कुमार) कुछ सीख लेनी चाहिए. किस तरह उड़ीसा राज्य जो अन्य राज्यों से काफी पीछे था, उसे आगे बढ़ाया गया है. क्या कुछ ओड़ीसा सरकार ने इसको लेकर किया है, वो तो सीखते नहीं हैं. सिर्फ राजनीति करने के लिए घूमने के लिए कहीं से कहीं जा रहे हैं. बिहार में अपराध बढ़ रहा है. बिहारियों की चिंता ना कर वो अपने फेर में लगे हैं लेकिन जिस फेर में वो हैं, वो कभी भी पूरा नहीं होगा.

"अभी ही बिहार में शिक्षक नियमावली आई है और महागठबंधन के पांच दल इसका विरोध कर रहे हैं. महागठबंधन के घटक दलों से भी किसी भी विषय पर राजद या जदयू राय नहीं ले रहा है. जबतक सत्ता है तब तक बिहार में महगठबंधन दिखेगा. सत्ता चुम्बक है सत्ता जाते ही बिहार का गठबंधन बिखर जाएगा. लोकसभा चुनाव आते-आते महगठबंधन घटक दल में सीट को लेकर भी मतभेद होना लाजिमी है और सब कुछ साफ हो जाएगा."- संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

विपक्षी एकता की मुहिम को धार देने में जुटे नीतीश: दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीएम नीतीश देश भर में घूम घूमकर विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में नीतीश अबतक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिल चुके हैं. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी मुलाकात हुई थी लेकिन यहां बात नहीं बनी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.