पटना: बिहार बीजेपी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को शुरू हुई. इस बैठक के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में गरीबों की झोपड़ी तक विकास पहुंचा है.
बैठक को संबोधित करते हुए जायसवाल ने कहा कि, 'साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधनमंत्री बनने के बाद से ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' से प्रेरित हमारी नीतियों ने कांग्रेस सिस्टम को चुनौती पेश की है.'
'गरीबों की झोपड़ी तक पहुंचा विकास'
संजय जायसवाल ने कहा, 'राजग की सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अनाज बिहार के लोगों को मिले. हमारी आर्थिक सामाजिक नीतियों ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू किया है. जो दूसरे दलों को असंभव लगता था, ऐसी सारी उपलब्धियां हमने हासिल की हैं.' उन्होंने कहा कि, ' आजादी के 70 साल के बाद भी गरीब की झोपड़ी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए कराह रही थी और सरकारी पैसी घोटालों की भेंट चढ़ रहा था.'
'हमारी ताकत हमारे 76 लाख कार्यकर्ता'
उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, 'भाजपा परिवार की ताकत हमारे 76 लाख कार्यकर्ता हैं. इन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि 93 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सप्तऋषि जैसी सूक्ष्म इकाई को भी गठित कर लिया गया है. प्रत्येक पंचायत में हमारे मजबूत संगठन हैं, साथ ही जिले से लेकर प्रदेश इकाई तक सभी कार्यकर्ता, नेता अपनी पूरी क्षमता से संगठन के काम में लगे हैं.'
इससे पहले दीप जलाकर कार्यसमिति की बैठक की शुरूआत की गई. इस मौके पर बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मौजूद थे. वर्चुअल रूप से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस मौके पर उपस्थित रहे.