पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट पर है. जिस वजह से आम जनता के साथ-साथ अस्पतालों में सैनिटाइजर की कमी ना हो इसको देखते हुए भारी मात्रा में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैनिटाइजर मुहैया करवाया जा रहा है. डॉक्टरों और हॉस्पिटल में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा देखते हुए अब अस्पताल कर्मियों को भी डरने की जरूरत नहीं है.
कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट पर
बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है. सेनेटाइजर की कमी के वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर और नर्सों के साथ-साथ आम जनता को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही थी. बिहार सरकार के निर्देश पर पटना जिला प्रशासन ने हाजीपुर के एक निजी कंपनी से भारी मात्रा में सैनिटाइजर बनवाया है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुहैया कराया जा रहा सैनिटाइजर
राजीव राज जो कि ड्रग इंस्पेक्टर हैं उन्होंने बताया कि पटना के एसकेएम हॉल में जिला प्रशासन के तरफ से भारी मात्रा में सैनिटाइजर मुहैया करवाया गया है. इन सेनीटाइजर को शुरुआती दौर में उन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा जाएगा. जहां पर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. दूसरे फेज में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुहैया करवाई जाएगी.
वहीं, आपको बता दे की बिहार सरकार ने राजधानी पटना सहित सभी जिलों में आम जनता की सहूलियत के लिए कम्युनिटी किचन और राहत शिविर भी चला रहा है.