पटना: प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है. इस दौरान लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील भी की गई है. जिसका असर भी दिख रहा है. हालांकि जिन इलाकों में फल और सब्जियों की दुकानें हैं. वहां लोगों की आवाजाही जारी है. इन सबके बीच पटना नगर निगम की ओर से कई इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
इलाकों में घूम कर रहे है सैनिटाइजेशन
पटना के अदालत गंज इलाके में नगर निगम की ओर से पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम की गाड़ी लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम कर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. निगम के कर्मचारी इस दौरान पूरे मुस्तैद दिख रहे हैं. इस दौरान घरों से झांक के लोग अपने-अपने घरों और चहारदीवारी को सैनिटाइज करने की मांग नगर निगम कर्मियों से करते दिखे.
वहीं, ईटीवी भारत की टीम में जब नगर निगम के कर्मियों से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें हर जगह सैनिटाइज करने को कहां गया है.
कोरोना के संदिग्ध को रखा गया है आइसोलेशन वार्ड में
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को एक दूसरे से दूर रहना जरूरी है. पटना समेत पूरे बिहार में अब तक सिर्फ चार लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. हालांकि कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लोगों की संख्या ज्यादा है. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.