पटना: राजधानी के तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरुगोविंद सिंह का 354वां प्रकाशपर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. देश विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने गुरुघर में मत्था टेककर अपने और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की. इस मौके पर पटनासिटी के दमराही घाट पर गंगा किनारे सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने बालू से गुरुगोविंद सिंह महाराज की आकृति बनाई.
बालू से बनाई आकृति
सैंड आर्टिस्ट रूपेश कुमार ने बताया कि दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब है. यहां गुरु गोविंद सिंह का 354वां प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह की आकृति बालू से बनाया गया है.
ये भी पढ़ेः राजगीर पहुंचे CM नीतीश कुमार, नवनिर्मित गुरुद्वारा का किया निरीक्षण
दमराही घाट पहुंच रहे श्रद्धालु
बालू से बने गुरु गोविंद सिंह महाराज की आकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु दमराही घाट पहुंच रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट रूपेश की कलाकृति की चारों तरफ काफी प्रशंसा हो रही है. प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब गुरुद्वारा को रोशनी से सजाया गया था. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी. इस दौरान गुरुद्वारा "सवा लाख से एक लड़ाऊँ-तभी तो गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊँ" की आवाज से गूंज उठा.