पटनाः बिहार में इनदिनों महापुरुषों की जयंती मनायी जा रही है. इस दौरान मिलनेवाले मंच का नेतागण एक दूसरे पर निशाना साधने के लिए कर रहे हैं. कल शनिवार को भामा शाह जयंती समारोह के दौरान सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा था कि 2024-2025 के चुनाव में मिट्टी में मिला देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भामा शाह जयंती के मौके पर पलटवार करते हुए सम्राट को बुद्धिहीन कह डाला.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मिट्टी में मिलाने की बात करने वाले बुद्धिहीन'.. बोले नीतीश- विपक्षी एकता के लिए कर रहे काम
सीएम के सेहत की चिंताः सम्राट चौधरी ने विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार को 'गजनी' फिल्म का आमिर खान बताया. बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान के किरदार को भूलने की बीमारी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की मेडिकल जांच की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. डेढ़ दशक से मुख्यमंत्री भी हैं. 70 की उम्र पार कर चुके हैं.
"बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे गार्जियन जैसे हैं. हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता रहती है. उनके यादाश्त को लेकर हमारी चिंता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्थिति 'गजनी' फिल्म के आमिर खान जैसी हो गई है. मुख्यमंत्री की स्मरण शक्ति कमजोर हो गई है और मुख्यमंत्री की चिकित्सकीय जांच की जरूरत भी है"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
सरकार बनाने का दावाः प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार तो नीतीश कुमार की पार्टी को 2 सीटें मिल गई थी, इस बार हम जदयू को शून्य पर समेट देंगे. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव भी भाजपा के बदौलत मुख्यमंत्री बने और नीतीश कुमार को तो भाजपा ने 5 बार मुख्यमंत्री बनाया. 2025 चुनाव में पार्टी पिछली गलती को दोहराने वाले नहीं है. इस बार भाजपा की सरकार बनेगी और पार्टी का कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री होगा.