ETV Bharat / state

Bihar politics : पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत, बोले नित्यानंद राय- लोकसभा में 40 में से 40 सीट जीतेगी बीजेपी

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का आज पटना एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आज वो पटना पहुंचे, जहां मौजूद हजारों की संख्या नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:01 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत
पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत
पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत

पटनाः बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा मौजूद रहीं. इस मौके पर बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने उनका पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में जमकर स्वागत किया और सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: सम्राट चौधरी के स्वागत में लड्डू तैयार, BJP कार्यकर्ताओं के बीच बाटेंगे विधायक

'40 में से 40 सीट जीतेगी बीजेपी': स्वागत करने आए पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसीलिए हजारों की संख्या में पटना एयरपोर्ट पर यह कार्यकर्ता पहुंचे हैं. बिहार बीजेपी सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने से काफी मजबूत होगी और जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कर रही है, उसमें हम लोग सफल होंगे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेगी. हमें उम्मीद है कि हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत होगा और जो जनता की सोच पर खरा उतरेगा.

"अगला विधानसभा चुनाव जो आएगा, उसमें बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. प्रदेश की जनता भी देख रही है कि किस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे देश में काम कर रही है. बिहार की जनता भी चाहती है कि एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार में बने, तो केंद्रीय नेतृत्व ने ये तय किया है आज सम्राट चौधरी नए प्रदेश अध्यक्ष बन कर पार्टी का कमान संभालें"- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

'सम्राट चौधरी सक्षम हैं': वहीं मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि कार्यकर्ता में काफी उत्साह है उमंग है, पार्टी ने उनको कमान दी है, सम्राट चौधरी सक्षम हैं पार्टी को मजबूती के साथ संभालेगें. जब उनसे पूछा गया कि अगले लोकसभा चुनाव को किस तरह देख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि 40 में 40 सीट बीजेपी जीतेगी.

पटना एयरपोर्ट पर सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत

पटनाः बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी आज पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह के साथ-साथ पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा मौजूद रहीं. इस मौके पर बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने उनका पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में जमकर स्वागत किया और सम्राट चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाए.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: सम्राट चौधरी के स्वागत में लड्डू तैयार, BJP कार्यकर्ताओं के बीच बाटेंगे विधायक

'40 में से 40 सीट जीतेगी बीजेपी': स्वागत करने आए पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कार्यकर्ताओं में काफी जोश है और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसीलिए हजारों की संख्या में पटना एयरपोर्ट पर यह कार्यकर्ता पहुंचे हैं. बिहार बीजेपी सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनने से काफी मजबूत होगी और जो प्रयास भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कर रही है, उसमें हम लोग सफल होंगे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बिहार में 40 में से 40 सीट जीतेगी. हमें उम्मीद है कि हमारा संगठन और ज्यादा मजबूत होगा और जो जनता की सोच पर खरा उतरेगा.

"अगला विधानसभा चुनाव जो आएगा, उसमें बिहार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. प्रदेश की जनता भी देख रही है कि किस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार पूरे देश में काम कर रही है. बिहार की जनता भी चाहती है कि एक बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार में बने, तो केंद्रीय नेतृत्व ने ये तय किया है आज सम्राट चौधरी नए प्रदेश अध्यक्ष बन कर पार्टी का कमान संभालें"- निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

'सम्राट चौधरी सक्षम हैं': वहीं मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी कहा कि कार्यकर्ता में काफी उत्साह है उमंग है, पार्टी ने उनको कमान दी है, सम्राट चौधरी सक्षम हैं पार्टी को मजबूती के साथ संभालेगें. जब उनसे पूछा गया कि अगले लोकसभा चुनाव को किस तरह देख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि 40 में 40 सीट बीजेपी जीतेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.