ETV Bharat / state

Bihar Politics: नीतीश के कई नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, सम्राट चौधरी बोले- ' पॉकेट की पार्टी बन गई है JDU

पटना में प्रदेश बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में मिलन समारोह सह सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी की मौजूदगी में जदयू के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जदयू को पॉकेट की पार्टी बना ली है. जिसको चाहते हैं पॉकेट से निकालकर पदाधिकारी बना देते हैं.

samrat chaudhary said JDU is pocket party
samrat chaudhary said JDU is pocket party
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 5:32 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीतीश की पार्टी जदयू को छोड़ने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. बीजेपी की तरफ स जदयू को एक के बाद एक झटके दिए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमाम नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें - 9 Years Of Modi Govt: मेमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश, सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश मुक्त बिहार बनाना जरूरी'

जदयू को एक और झटका: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. जदयू से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं. अति पिछड़ा समाज के नेता भी जदयू में शामिल हो रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में करणी सेना महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष ललिता सिंह चौहान के अलावा अति पिछड़ा समाज से आने वाले जदयू नेता अमित कुमार दांगी और उत्तम कुमार चौहान ने बीजेपी का दामन थामा.

सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी पार्टी में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बन सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में लालू प्रसाद यादव गठन के काल से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं.

" जदयू में एक राजा है और दूसरे लोग एक एक कर पॉकेट से निकाले जाते हैं. नीतीश कुमार ने जदयू को पॉकेट की पार्टी बना ली है. जिसको चाहते हैं पॉकेट से निकालकर पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते हैं. भाजपा में अगर 10-15 साल कोई काम कर ले तो वह उच्च पदों पर पहुंच सकता है."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

पटना: एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ नीतीश की पार्टी जदयू को छोड़ने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. बीजेपी की तरफ स जदयू को एक के बाद एक झटके दिए जा रहे हैं. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तमाम नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ये भी पढ़ें - 9 Years Of Modi Govt: मेमोरी लॉस सीएम हैं नीतीश, सम्राट चौधरी बोले- 'नीतीश मुक्त बिहार बनाना जरूरी'

जदयू को एक और झटका: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे वैसे नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. जदयू से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भाजपा की ओर रुख कर रहे हैं. अति पिछड़ा समाज के नेता भी जदयू में शामिल हो रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में करणी सेना महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष ललिता सिंह चौहान के अलावा अति पिछड़ा समाज से आने वाले जदयू नेता अमित कुमार दांगी और उत्तम कुमार चौहान ने बीजेपी का दामन थामा.

सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी पार्टी में कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बन सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में लालू प्रसाद यादव गठन के काल से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं.

" जदयू में एक राजा है और दूसरे लोग एक एक कर पॉकेट से निकाले जाते हैं. नीतीश कुमार ने जदयू को पॉकेट की पार्टी बना ली है. जिसको चाहते हैं पॉकेट से निकालकर पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देते हैं. भाजपा में अगर 10-15 साल कोई काम कर ले तो वह उच्च पदों पर पहुंच सकता है."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.