ETV Bharat / state

बिहार में समग्र शिक्षा के तहत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का सितंबर का वेतन जारी - Samagra Shiksha

बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों का सितंबर का वेतन जारी कर दिया गया है. समग्र शिक्षा (Samagra Shiksha) राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी करते हुए कहा कि राशि प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर नियम के अनुसार वेतन भुगतान करके राज्य कार्यालय को सूचित कर दी जाए.

Salary released for September month of elementary teachers in Bihar
Salary released for September month of elementary teachers in Bihar
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:25 AM IST

पटना: बिहार में समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों के सितंबर माह के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी (salary of elementary teachers released) कर दी गई है. समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक असगंबा चुआ आओ की तरफ से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि विषयांकित कोटि के शिक्षकों का सितंबर माह के वेतन भुगतान के लिए 11 अरब नब्बे करोड़ चौवालीस लाख चौवालीस हजार सात सौ बारह रुपये जीओबी की मदद से उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का आदेश, बिना ठोस कारण न रोके शिक्षकों का वेतन, नहीं तो होगी कार्रवाई

प्रारंभिक शिक्षकों का सितंबर का वेतन जारी: पत्र में यह भी निर्देश दिया गया कि जिले में शिक्षक मद में पहले से उपलब्ध राशि का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के साथ सामंजस्य स्थापित करके समीक्षा की जाए. राशि प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर नियम के अनुसार वेतन भुगतान करके राज्य कार्यालय को सूचित कर दी जाए.

पत्र में यह भी साफ किया गया है कि प्रेषित राशि के भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) तथा डीपीओ (स्थापना) की होगी.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश का निर्देश.. खाली पदों को जल्द भरें


पटना: बिहार में समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों के सितंबर माह के वेतन भुगतान के लिए राशि जारी (salary of elementary teachers released) कर दी गई है. समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक असगंबा चुआ आओ की तरफ से जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि विषयांकित कोटि के शिक्षकों का सितंबर माह के वेतन भुगतान के लिए 11 अरब नब्बे करोड़ चौवालीस लाख चौवालीस हजार सात सौ बारह रुपये जीओबी की मदद से उपलब्ध कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का आदेश, बिना ठोस कारण न रोके शिक्षकों का वेतन, नहीं तो होगी कार्रवाई

प्रारंभिक शिक्षकों का सितंबर का वेतन जारी: पत्र में यह भी निर्देश दिया गया कि जिले में शिक्षक मद में पहले से उपलब्ध राशि का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के साथ सामंजस्य स्थापित करके समीक्षा की जाए. राशि प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर नियम के अनुसार वेतन भुगतान करके राज्य कार्यालय को सूचित कर दी जाए.

पत्र में यह भी साफ किया गया है कि प्रेषित राशि के भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) तथा डीपीओ (स्थापना) की होगी.

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश का निर्देश.. खाली पदों को जल्द भरें


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.