पटना: बाबा बागेश्वर जैसे संत को जेल में होना रहना चाहिए. जो भी संत भारत की संविधान के खिलाफ अपनी बात रखता है और समाज में विद्वेष फैलाता है, उसका स्थान जेल में होना चाहिए. यह बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष और आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को कहीं. बता दें कि 13 मई को धीरेंद्र शास्त्री पटना आ रहे हैं. पटना के नौबतपुर में 5 दिनों तक हनुमत कथा का पाठ करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने पटना आने को लेकर एक वीडियो भी जारी किया था.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba News : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे तेजप्रताप, जानें कारण
"जिस का मन होता है वही बाबा बन जाता है. संतों की परंपरा और जो विश्वास भारत की जनता में थी, उसे बीजेपी के लोग समाप्त कर रहे हैं. वह एक धार्मिक उन्मादी है. और उन्मादियों की एक ऐसी जमात खड़ा कर रहे हैं. संत की यह परंपरा नहीं है. संत कभी राजनीति की बात नहीं करते. संत कभी समाज में विघटन की बात नहीं करते थे. जो विघटन कार्य करते हैं वह संत कैसे हो सकते हैं"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
जिसने समाज को तोड़ा वह संत नहींः धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की बात कह रहा है, जगदानंद सिंह ने कहा कि इसको जेल में डालना चाहिए. वह जेल में नहीं है, अफसोस की बात है. उन्होंने कहा कि अपने देश में संत की परंपरा समाज को दिशा देने वाली रही है. जिसने समाज को तोड़ा, जिसने समाज में विभेद पैदा किया, जो मनुष्य के अंदर मनुष्य को खत्म करने का प्रयास किया, वह कभी संत बना ही नहीं.
तेज प्रताप ने दी है चेतावनीः बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. वे हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बिहार में उनके आगमन को लेकर विरोध होने लगे हैं. मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वे अगर हिंदू और मुसलमान भाइयों को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो उसका विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर धीरेंद्र शास्त्री भाईचारे का संदेश देंगे तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है.