पटना: कांग्रेस की ओर से खुद को सीएम फेस बताने वाले संजीव कुमार सिंह की दावेदारी से कांग्रेस खेमे में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने कांग्रेस पार्टी के तथाकथित राष्ट्रीय नेता संजीव कुमार सिंह को पहचानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने साफ कहा कि यह आदमी सिरफिरा मालूम पड़ता है.
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक सदानंद सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि जिस शख्स ने खुद को बिहार के मुख्यमंत्री का दावेदार बताया है, उसे कांग्रेस पार्टी जानती तक नहीं है. सदानंद सिंह ने बताया कि इस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय भागलपुर जिले में इसी तरह से बैनर लगाकर खुद को संसदीय उम्मीदवार बताया था. वह कांग्रेस का सदस्य तक नहीं हैं.
'बहुमत से चुना जाता है सीएम'
वहीं, सदानंद सिंह ने कहा कि मैं खुद 9 बार जीतकर विधायक बना हूं. लेकिन, आज तक मुख्यमंत्री पद की दावेदारी नहीं की. चुनावी साल है, जिसके मद्देनजर कई लोग होर्डिंग के माध्यम से खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार बताएंगे. ये तो तय है कि जो दल बहुमत से जीतेगा उसी की सरकार बनेगी.
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बाधित हुई तैयारी
चुनावी साल में तैयारियों के बारे में पूछने पर सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में कुछ दिनों में चुनाव होने वाला है. कांग्रेस का आलाकमान तय करेगा कि गठबंधन में चुनाव लड़ना है या अकेले. फिलहाल, बिहार के 243 सीट पर तैयारी जारी है. इसका फायदा गठबंधन दल के नेताओं को भी मिलेगा. साथ ही कहा कि लॉकडाउन की वजह से इस बार के चुनाव पर काफी असर पड़ेगा. नेताओं को अपने क्षेत्र में जाकर प्रचार-प्रसार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.