ETV Bharat / state

कटोरा लेकर JDU दफ्तर पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग

Rural Doctors Protest in Patna: बिहार के पटना में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रदर्शन देखने को मिला. जहां राज्य के विभिन्न जिलों से आए चिकित्सकों ने जेडीयू कार्यालय में कटोरा लेकर सरकार से नौकरी की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रदर्शन
पटना में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 2:24 PM IST

पटना में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रदर्शन

पटनाः बिहार के पटना जदयू कार्यायल के बाहर ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कटोरा लेकर पहुंचे ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से समायोजन की मांग की. बुधवार को जदयू कार्यालय के दोनों गेट को काफी देर तक जाम कर दिया. ग्रामीण चिकित्सकों का कहना था कि कोरोना काल में सरकार ने उनसे मदद ली, लेकिन इसके बाद सरकार भूल गयी. स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

पटना में चिकित्सकों ने प्रदर्शन कियाः जदयू कार्यालय में मौजूद मंत्रियों से ग्रामीण चिकित्सकों के पांच सदस्यीय टीम ने मुलाकात की. हंगामा कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों को पुलिस ने बलपूर्वक जदयू कार्यालय के पास से हटाया. प्रदर्शन करने आए ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने 1 साल का सीएचएस कोर्स और 3 साल की सामुदायिक ट्रेनिंग ली है. उन्होंने सीएम से नौकरी देने की मांग की है.

'30 साल से नहीं हुई बहाली': ग्रामीण चिकित्सकों कहना है कि 30 साल से सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली नहीं हुई है. डॉक्टरों की डिमांड है कि सरकार स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बहाली करें. सरकार ने ₹21000 लोगों को ट्रेनिंग भी जिलाई है. सरकार प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में बहाल करे.

"विगत 30 सालों से सामुदायिक कार्यकर्ता की बहाली नहीं हुई है. सरकार ने 21 हजार लोगों चिकित्सक को ट्रेनिंग दी थी. उस ट्रेनिंग के आधार पर हमलोगों को बहाल करे. इसी मांग को लेकर हमलोग कटोरा लेकर पहुंचे हैं." -जितेंद्र नाथ मौर्या, राष्ट्रीय प्रवक्ता, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता

समायोजन की मांगः ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि पहले हमलोग तेजस्वी यादव के पास भी गए थे. राजद कार्यालय में भी अपनी बात रखे थे. जगदानंद सिंह ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. चिकित्सकों ने कहा कि हम लोग पूरी उम्मीद से नीतीश कुमार के पास आए हैं कि हम लोगों का समायोजन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः सात साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों का हंगामा, RJD कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

पटना में ग्रामीण चिकित्सकों का प्रदर्शन

पटनाः बिहार के पटना जदयू कार्यायल के बाहर ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कटोरा लेकर पहुंचे ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से समायोजन की मांग की. बुधवार को जदयू कार्यालय के दोनों गेट को काफी देर तक जाम कर दिया. ग्रामीण चिकित्सकों का कहना था कि कोरोना काल में सरकार ने उनसे मदद ली, लेकिन इसके बाद सरकार भूल गयी. स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

पटना में चिकित्सकों ने प्रदर्शन कियाः जदयू कार्यालय में मौजूद मंत्रियों से ग्रामीण चिकित्सकों के पांच सदस्यीय टीम ने मुलाकात की. हंगामा कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों को पुलिस ने बलपूर्वक जदयू कार्यालय के पास से हटाया. प्रदर्शन करने आए ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि उन्होंने 1 साल का सीएचएस कोर्स और 3 साल की सामुदायिक ट्रेनिंग ली है. उन्होंने सीएम से नौकरी देने की मांग की है.

'30 साल से नहीं हुई बहाली': ग्रामीण चिकित्सकों कहना है कि 30 साल से सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बहाली नहीं हुई है. डॉक्टरों की डिमांड है कि सरकार स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बहाली करें. सरकार ने ₹21000 लोगों को ट्रेनिंग भी जिलाई है. सरकार प्रशिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में बहाल करे.

"विगत 30 सालों से सामुदायिक कार्यकर्ता की बहाली नहीं हुई है. सरकार ने 21 हजार लोगों चिकित्सक को ट्रेनिंग दी थी. उस ट्रेनिंग के आधार पर हमलोगों को बहाल करे. इसी मांग को लेकर हमलोग कटोरा लेकर पहुंचे हैं." -जितेंद्र नाथ मौर्या, राष्ट्रीय प्रवक्ता, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता

समायोजन की मांगः ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि पहले हमलोग तेजस्वी यादव के पास भी गए थे. राजद कार्यालय में भी अपनी बात रखे थे. जगदानंद सिंह ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. चिकित्सकों ने कहा कि हम लोग पूरी उम्मीद से नीतीश कुमार के पास आए हैं कि हम लोगों का समायोजन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः सात साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों का हंगामा, RJD कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.