पटना: राजधानी के गांधी मैदान में संकल्प रैली को सफल बनाने में एनडीए के घटक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की आवास पर खाने और रहने का इंतजाम किया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि यह रैली अभूतपूर्व होगी. भीड़ इतनी जुट रही है कि गांधी मैदान में समा नहीं पाएगी.
विकास मंत्री श्रवण कुमार का दावा है कि इस रैली में पूरा गांधी मैदान भर जाएगा. इतनी भीड़ जुटेगी जैसे पहले किसी रैली में नहीं जुटी होगी. यह रैली अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए बहुत काम किए हैं और उम्मीद है कि आज भी वह कई घोषणाएं कर सकते हैं. बिहार की जनता और देश की जनता अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तय कर चुकी है.
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री और एनडीए के खिलाफ दिए जा रहे बयानों पर ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि अब देश की जनता मन बना चुकी है. विरोधी कितने भी आरोप लगाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि रैली में आए कार्यकर्ताओं के लिए खाने में चावल, दाल, सब्जी, पापड़ और विशेष रूप से नमकीन मिर्च बनाया गया है ताकि खाने का स्वाद बेहतर हो सके.