पटनाः कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. मास्क की कमी को दूर करने के लिए सभी जीविका समूह को काम दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जीविका दीदीयों ने करीब 30 लाख मास्क का निर्माण किया है. जिसकी बिक्री से तकरीबन 4 करोड़ 35 लाख का कारोबार हुआ है.
सतत जीविकोपार्जन योजना
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि जीविका ने ग्राम संगठनों से लक्षित अत्यंत गरीब परिवारों को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 2000 की एकमुश्त राशि देने का भी निर्णय लिया है. अभी तक 36,120 से अधिक चिन्हित लक्षित परिवारों को इस राशि का भुगतान कर दिया गया है.
राशन और सब्जी बेचने का काम
श्रवण कुमार ने बताया कि जीविका दीदी राशन और घर-घर जाकर सब्जी बेचने का काम भी कर रही हैं. अब तक 8 जिलों की 20 जीविका समूह ने तकरीबन 70 लाख रुपये के राशन का सामान और लगभग 13 लाख रुपये की सब्जियों की बिक्री की है.
जीविका समूहों से सरकार ले रही मदद
मंत्री ने बताया कि जीविका समूह में अभी 1 करोड़ 13 लाख से अधिक परिवार जुड़े हैं. राज्य में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़कर 9 लाख 48 हजार हो गई है. गौरतलब है कि लॉकडाउन की शुरुआत से ही राज्य सरकार जीविका समूहों से लोगों को चिन्हित करना और नए राशन कार्ड बनाने जैसे कामों में मदद ले रही है.