नई दिल्ली/पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ 8 हजार करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया. ईडी की ओर से दायर याचिका पर कोर्ट के स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को 23 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया.
इस केस में हैं 35 आरोपी
पिछले 10 जुलाई को ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. ईडी ने 35 नए आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था. इसको लेकर 31 अगस्त को कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि सभी आरोपियों की संक्षिप्त जानकारी कोर्ट को सौंपें. 35 आरोपियों में से 15 लोगों और 20 कंपनियों को आरोपी बनाया गया है. आरोपी 15 लोगों में 8 चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं.
-
#BiharSarkarJawabDo : क्या इन सवालों का सामना कर पाएंगे CM नीतीश?
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Ag1Ut7Vhgn
">#BiharSarkarJawabDo : क्या इन सवालों का सामना कर पाएंगे CM नीतीश?
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 18, 2019
https://t.co/Ag1Ut7Vhgn#BiharSarkarJawabDo : क्या इन सवालों का सामना कर पाएंगे CM नीतीश?
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) October 18, 2019
https://t.co/Ag1Ut7Vhgn
5 मार्च को मिली थी जमानत
5 मार्च 2018 को कोर्ट ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश दोनों को दो-दो लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. बता दें कि इसी मामले में 25 जनवरी 2018 को पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन को जमानत दे दी थी. जैन बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार की बंद पड़ी कंपनी मीशैल पैकर्स के 10 रुपए मूल्य के 1 लाख 20 हजार शेयर 90 रुपए प्रीमियम पर खरीदे. फिर इस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली के बिजवासन में 1.41 करोड़ रुपए में 3 एकड़ का फॉर्म हाउस खरीदने में किया गया.
-
पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन। महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है। अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है। https://t.co/FDSxDnbe1N
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन। महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है। अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है। https://t.co/FDSxDnbe1N
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019पूज्य बापू के प्रिय भजनों की शानदार प्रस्तुति के लिए @Eenadu_Hindi आपका हार्दिक अभिनंदन। महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान में जागरूकता फैलाने में मीडिया जगत का बहुमूल्य योगदान रहा है। अब बारी देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की है। https://t.co/FDSxDnbe1N
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019