पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन फिर से अलर्ट मोड में आ गई है. राजधानी पटना के इनकम टैक्सर चौराहे पर पुलिस के जवान बाहर निकलनेवालों लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. लोगों को रोककर संक्रमण के खतरे के बारे में समझा भी रही है.
ये भी पढ़ें: पटना: पप्पू यादव को रिहा करने की मांग को लेकर जाप ने किया प्रदर्शन
जुर्माना भी वसूल रही पुलिस
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. पटना पुलिस लगातार लॉकडाउन को लेकर राजधानी की सड़कों पर चेक पोस्ट लगा जांच अभियान भी चला रखा है. हर आने जाने वाले लोगों को घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है. अनावश्यक रूप से घर से निकले लोगों से पुलिस जुर्माना भी वसूल रही है.
इसे भी पढ़ें : अश्विनी चौबे एंबुलेंस मामले पर CPIM ने कसा तंज, कहा- जनता के साथ क्रूर मजाक
पटना पुलिस का 'रोको टोको अभियान'
इनकम टैक्स गोलंबर पर चेक पोस्ट पर जांच कर रहे एसआई सचिदानंद प्रसाद का कहना है कि अधिकांश लोग जरूरी काम से ही निकल रहे हैं. किसी को दवा लेना है. कोई जांच करवाने निकल रहा है. लोगों से पूछताछ करना हमारा काम है. 'पुलिस का रोको टोको अभियान चला रहा है. कहीं ना कहीं अगर हम लोग ऐसे नहीं करेंगे तो फिर लोग लॉकडाउन पालन कैसे करेंगे. हमलोग लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. लोग बेवजह घर से ना निकलें' :- सचिदानंद प्रसाद, सब इंस्पेक्टर