पटना : बिहार की राजधानी पटना में लगातार सड़क दुर्घटनाएं (Accident In Patna) हो रहीं हैं. एक बार फिर से तेज रफ्तार ने महिला की जान ले ली. मोकामा से पटना जाने के क्रम में ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में स्कूटी सवार पति-पत्नी सड़क किनारे गिर पड़े और स्कूटी के परखच्चे उड़ गये. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पति गम्भीर रूप से घायल हो गये.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में पिता की मौत.. बेटे की हालत नाजुक, 15 दिन बाद होनी है बेटी की शादी
जानकारी के मुताबिक, दंपति अपनी स्कूटी से मोकामा से पटना जा रहे थे. उसी वक्त सामने से तेज गति में आ रहे ट्रक ट्रक ने अपना नियंत्रण खोते हुए सीधे स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. उसके बाद स्कूटी को रौंदते हुए पार हो गया. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पति गम्भीर रूप से घायल हो गये. पुलिस एवं मौजूद लोगों की सहायता से उस व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में तेज रफ्तार टैंकर ने ऑटो को मारी टक्कर, मासूम की मौत.. 6 लोग गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि फतुहा के बिखुआ फोरलेन की घटना (Accident In Fatuha) है. स्कूटी सवार दम्पति को ट्रक कुचलकर भाग निकला. पुलिस ने इस मामले में महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव को परिजनों को सौंप देगी. पुलिस इस मामले में ट्रक को तलाशने में जुट गई है. ट्रक की खोजबीन के बाद उसके ड्राइवर को पकड़ा जाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP