ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पटना वारुण सोन नहर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे के बाद जप्त ट्रक
author img

By

Published : May 26, 2019, 3:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना राजधानी से सटे पालीगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला सहित दो की जान ले ली. मामला पालीगंज के मसौढा चौकी गांव के पास की है जहाँ पटना वारुण सोन नहर मार्ग पर यह घटना हुई है.

तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं घायल किशोर की पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान चालक ट्रक छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने नहर मार्ग किया जाम

मृतक रिश्ते में दादी पोते थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही उग्र ग्रामीणों ने मृतक के गांव उदयपुर के पास सोन नहर मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सोन नहर के वरीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत
सोन नहर पर बेरियर लगाने की मांगलोगों ने सोन नहर पर बड़ी वाहन को रोक लगाने के लिए बेरियर की मांग किया है. गौरतलब है कि विभाग के द्वारा नहर मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी है. लेकिन बालू माफिया स्थानीय सोन नहर के विभागीय अधिकारी एवं पुलिस से गठजोड़ कर बेखौफ ट्रक चालक नियम की धज्जियां उड़ाते हुए सोन नदी से बालू निकासी कर नहर मार्ग से ढुलाई कर रहे है. बड़े वाहनों के आवागमन के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं. मुखिया ने लोगों को शांत करायामसौढा उदयपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर गुस्साए लोगो को शांत कराया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दादी पोते (अजनशिया देवी पति द्वारिका चौधरी और जयप्रकाश कुमार, पिता बिजेंद्र चौधरी) के शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. दूसरी तरफ पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पटना: राजधानी पटना राजधानी से सटे पालीगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला सहित दो की जान ले ली. मामला पालीगंज के मसौढा चौकी गांव के पास की है जहाँ पटना वारुण सोन नहर मार्ग पर यह घटना हुई है.

तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं घायल किशोर की पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस दौरान चालक ट्रक छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गया.

ग्रामीणों ने नहर मार्ग किया जाम

मृतक रिश्ते में दादी पोते थे. इस घटना की जानकारी मिलते ही उग्र ग्रामीणों ने मृतक के गांव उदयपुर के पास सोन नहर मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सोन नहर के वरीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत
सोन नहर पर बेरियर लगाने की मांगलोगों ने सोन नहर पर बड़ी वाहन को रोक लगाने के लिए बेरियर की मांग किया है. गौरतलब है कि विभाग के द्वारा नहर मार्ग पर बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रखी है. लेकिन बालू माफिया स्थानीय सोन नहर के विभागीय अधिकारी एवं पुलिस से गठजोड़ कर बेखौफ ट्रक चालक नियम की धज्जियां उड़ाते हुए सोन नदी से बालू निकासी कर नहर मार्ग से ढुलाई कर रहे है. बड़े वाहनों के आवागमन के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं. मुखिया ने लोगों को शांत करायामसौढा उदयपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर गुस्साए लोगो को शांत कराया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दादी पोते (अजनशिया देवी पति द्वारिका चौधरी और जयप्रकाश कुमार, पिता बिजेंद्र चौधरी) के शव को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. दूसरी तरफ पुलिस ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
Intro:पालीगंज ताज रफ्तार ने ली दो की जान ट्रक वाईक की टक्कर में महिला सहित किशोर की मौके पर हुआ मौत


Body:पटना राजधानी के सटे पालीगंज में ताज रफ्तार ने एक महिला सहित दो की जान लेली ताजा मामला पालीगंज के मसौढा चौकी गाँव के पास की है ।जहाँ पटना वारुण सोन नहर मार्ग पर यह घटना हुई है तेज रफ्तार से जा रही ट्रक ने वाईक में जोर दार टक्कर मार दी जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गयी ।वही घायल किशोर की की पालीगंज अनुमंडल आस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया दोनों मृतक रिश्ता में दादी पोता थे वही दोनों कोमौत की खबर सुन के उग्र ग्रमीणों ने मृतक केगाँव उदयपुर के पास सोन नहर मार्ग को जाम कर मुआबजा के लिए करने लगे हंगामा वही ग्रामीणों ने सोन नहर के बभागिए अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग किया है सोन नहर पर बड़ी वाहन को रोक लगाने के लिए बेरियर की मांग किया है जाहिर सी बात है की सोन नहर पर बिभागके द्वारा नहर मार्ग पर बड़े वाहनों के आवा गमन पर रोक लगाई गई है लेकिन बालू माफिया स्थानीय सोन नहर के बिभागीय अधिकारी एवं पुलिस गांठ जोर के कारण बेख़ौफ ट्रक चालक नियम के धजिया उड़ाते हुए सोन नदी से बालू का निकासी कर धरले सोन नहर मार्ग से ढुलाई कर रहे है जिससे लोगो को सड़क हादसा में हो रही है मौत ।मसौढा उदयपुर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार आक्रोशित लोगों को समझाकर लोगो की घुसा को शांत कराया वही सोन नहर के बिभिगीय अधिकारी से बेरियर लगा कर बड़े वाहनों को रोक लगाने की मांग किया



Conclusion:पुलिस दोनों शव जयप्रकाश कुमार पिता बिजेंद्र चौधरी अजनशिया देवी पति द्वारिका चौधरी दोनों रिश्ते में दादी पोता के शव को लेकर अनुमंडल अस्पताल पालीगंज वही पुलिस ट्रक को जप्त कर फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार कर रही है छापेमारी
वाइट
1चाचा (विजय चौधरी)
2मृतिका के पति (द्वारिका चौधरी)
3पंचायत मुखिया (सुनील कुमार)
4पालीगंज थाना si(बिकाश कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.