ETV Bharat / state

Bihta Road Accident: सड़क दुर्घटना में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने मचाया बवाल

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 8:48 PM IST

Patna News: बिहटा के देवकुली गांव के पास बीते 8 फरवरी को एक तेज रफ्तार बाइक ने शख्स को टक्कर मार दी थी. हादसे में घायल शख्स को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के लिए दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत से मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रख जमकर आगजनी की. जिस कारण घंटों तक सड़क जाम रहा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा में सड़क हादसा
बिहटा में सड़क हादसा

पटना: राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के देवकुली गांव में दो दिन पहले 8 फरवरी को सड़क हादसा (Road Accident In Bihta) हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को NH-30 पर रखकर आगजनी की और जमकर बवाल मचाया. उनका कहना है कि बाजार के पास एक भी ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं. जिस कारण आए दिन हादसे में स्थानीय लोग अपना जान गंवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद सुबह बहन को किया था विदा, दोपहर में उठी भाई की अर्थी

शव को सड़क पर रखकर मचाया बवाल: मृतक की पहचान देवकुली गांव निवासी सुरेश चौधरी के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. शव मृतक के घर पहुंचने के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो उठे. परिजनों ने बिहटा मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के देवकुली गांव के पास शव को सड़क पर रख दिया और आगजनी कर जमकर बवाल काटा. इधर, जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

मुआवजे की मांग कर रहे मृतक के परिजन: प्रदर्शनकारी प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. काफी समझाने के बाद शव को सड़क से हटाया गया और सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. बिहटा थानाअध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग कर सड़क जाम किया था. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची थी. सरकार के तरफ से जो भी सहायता राशि होगा, वो जरूर परिवार को मिलेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर: मृतक पुत्र लक्ष्मण कुमार चौधरी ने बताया कि 8 फरवरी की सुबह देवकुली गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने पिताजी को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की उनकी मौत हो गई. ऐसे हादसे लगातार देवकुली बाजार के पास होते रहता है. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण कहीं भी ब्रेकर नहीं बनाया गया है. ब्रेकर बनने से घटनाओं में कमी आएगी.

पटना: राजधानी पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के देवकुली गांव में दो दिन पहले 8 फरवरी को सड़क हादसा (Road Accident In Bihta) हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को NH-30 पर रखकर आगजनी की और जमकर बवाल मचाया. उनका कहना है कि बाजार के पास एक भी ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं. जिस कारण आए दिन हादसे में स्थानीय लोग अपना जान गंवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद सुबह बहन को किया था विदा, दोपहर में उठी भाई की अर्थी

शव को सड़क पर रखकर मचाया बवाल: मृतक की पहचान देवकुली गांव निवासी सुरेश चौधरी के रूप में हुई है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. शव मृतक के घर पहुंचने के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो उठे. परिजनों ने बिहटा मनेर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के देवकुली गांव के पास शव को सड़क पर रख दिया और आगजनी कर जमकर बवाल काटा. इधर, जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.

मुआवजे की मांग कर रहे मृतक के परिजन: प्रदर्शनकारी प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. काफी समझाने के बाद शव को सड़क से हटाया गया और सड़क को जाम से मुक्त कराया गया. बिहटा थानाअध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग कर सड़क जाम किया था. सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची थी. सरकार के तरफ से जो भी सहायता राशि होगा, वो जरूर परिवार को मिलेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर: मृतक पुत्र लक्ष्मण कुमार चौधरी ने बताया कि 8 फरवरी की सुबह देवकुली गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने पिताजी को जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की उनकी मौत हो गई. ऐसे हादसे लगातार देवकुली बाजार के पास होते रहता है. राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण कहीं भी ब्रेकर नहीं बनाया गया है. ब्रेकर बनने से घटनाओं में कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.