पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद दल-बदल का सिलसिला तेज हो गया है. चुनाव से ऐन पहले आरएलएसपी को बड़ा झटका लगा है. आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने आरजेडी का दामन थाम लिया. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
आरएलएसपी और आरजेडी के बीच टिकट को लेकर चल रहे खींचतान के बीच रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पाला बदल लिया है. पूर्व सांसद भूदेव चौधरी 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और एमएलसी सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में आरजेडी में शामिल हुए.
लवली आनंद भी हुई आरजेडी में शामिल
इससे पहले पूर्व सांसद लवली आनंद और अररिया के जेडीयू नेता शत्रुघ्न मंडल ने भी आज आरजेडी की सदस्यता ली. बता दें कि शत्रुघ्न मंडल अररिया के सिकटी विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.