ETV Bharat / state

'सुशील मोदी ही नहीं, पूरे सरकार को NDRF ने किया रेस्क्यू'

रालोसपा नेता के मुताबिक बिहार के डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट मची है. पटना में सत्तापक्ष के विधायक और मेयर रहने के बावजूद पटना की हालत 15 साल में नहीं सुधर पायी.

रालोसपा नेता फजल इमाम मल्लिक
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:45 PM IST

पटना: राजधानी में भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर रालोसपा नेता फजल इमाम मल्लिक ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है. डिप्टी सीएम को एनडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू किए जाने पर कहा कि पटना में सिर्फ सुशील मोदी को नहीं बल्कि पूरी सरकार का रेस्क्यू किया गया. रालोसपा महासचिव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशाशन की सरकार में विकास आज पानी में तैर रहा है.

patna
NDRF द्वारा डिप्टी सीएम का किया गया रेसक्यू किए

स्मार्ट सिटी के नाम पर मची है लूट
रालोसपा नेता के मुताबिक सरकार में बैठे लोग आज भी बहानेबाजी कर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. लेकिन पटना के आम नागरिक ने इस बार जलजमाव के प्रकोप को झेला है. सरकार के दावे की सारी पोल खुल गई. रालोसपा नेता ने कहा कि पटना में विकास के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर सरकार में बैठे लोगों ने लूट मचा रखी है. इसका उदाहरण पूरा देश देख रहा है.

रालोसपा महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक

15 साल में नहीं सुधरे पटना के हालात
मलिक ने बताया कि पूरे देश मे पटना के जलजमाव की चर्चा है. पूरा देश सरकार की व्यवस्था को कोस रहा है. रालोसपा नेता ने बताया कि पटना में सभी विधायक,पटना नगर निगम का मेयर सत्ता पक्ष का है. फिर भी जलजमाव की समस्या का हल 15 साल की सरकार में हो पाया. इसे सरकार की बड़ी नाकामयाबी और क्या होगी. पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है. बिहार में अभी चुनाव नहीं है इसलिए पीएम बिहार के लोगों की सुध नहीं ले रहे हैं. अगर चुनाव होता तो हवा-हवाई वादे कर के चले जाते.

पटना: राजधानी में भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर रालोसपा नेता फजल इमाम मल्लिक ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है. डिप्टी सीएम को एनडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू किए जाने पर कहा कि पटना में सिर्फ सुशील मोदी को नहीं बल्कि पूरी सरकार का रेस्क्यू किया गया. रालोसपा महासचिव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशाशन की सरकार में विकास आज पानी में तैर रहा है.

patna
NDRF द्वारा डिप्टी सीएम का किया गया रेसक्यू किए

स्मार्ट सिटी के नाम पर मची है लूट
रालोसपा नेता के मुताबिक सरकार में बैठे लोग आज भी बहानेबाजी कर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. लेकिन पटना के आम नागरिक ने इस बार जलजमाव के प्रकोप को झेला है. सरकार के दावे की सारी पोल खुल गई. रालोसपा नेता ने कहा कि पटना में विकास के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर सरकार में बैठे लोगों ने लूट मचा रखी है. इसका उदाहरण पूरा देश देख रहा है.

रालोसपा महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक

15 साल में नहीं सुधरे पटना के हालात
मलिक ने बताया कि पूरे देश मे पटना के जलजमाव की चर्चा है. पूरा देश सरकार की व्यवस्था को कोस रहा है. रालोसपा नेता ने बताया कि पटना में सभी विधायक,पटना नगर निगम का मेयर सत्ता पक्ष का है. फिर भी जलजमाव की समस्या का हल 15 साल की सरकार में हो पाया. इसे सरकार की बड़ी नाकामयाबी और क्या होगी. पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है. बिहार में अभी चुनाव नहीं है इसलिए पीएम बिहार के लोगों की सुध नहीं ले रहे हैं. अगर चुनाव होता तो हवा-हवाई वादे कर के चले जाते.

Intro:एंकर रालोसपा महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सुशाशन के सरकार का विकास आज पानी मे तैर रहा है और सरकार में बैठे लोग आज भी बहाना बनाकर दावे कर रहे हैं लेकिन जिस तरह पटना के आम नागरिक इस बार जलजामाव का प्रकोप झेला है और जिस तरह सरकार के दावे की पोल खुली है उससे तो ये लगता है कि पटना में विकास के नाम पर सिर्फ लूट खसोट हुआ है उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ दिखावा करती है पटना जैसे शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नामपर सरकार में बैठे लोग किस तरह लूटा है इसका उदाहरण आज पूरा देश देख रहा है पूरे देश मे पटना के गंभीर जलजामाव की समस्या की चर्चा है और सबकोई वर्तमान सरकार के व्यवस्था को कोस रहे हैं


Body: फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किस तरह काम कर रही है ये पटना की जनता अब देख लिया है जिस पटना में सारे बिधायक सत्ता पक्ष के हों पटना का मेयर सत्ता पक्ष का हो वहां इतना जलजामाव की समस्या और निदान 15 साल की सरकार नही कर पाई इससे बड़ी नाकामयाबी क्या होगी


Conclusion: उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी तंज कसा और कहा कि अभी तकंपत्न के हालात को लेकर पी एम ने ट्वीट नही किया है इसीसे पता चलता है कि पीएम बिहार को लेकर कितना गंभीर हैं बात बात में ट्वीट करने वाले पी एम पता नही कब पटना के बारे में बोलेंगे साथ ही उन्होने कहा कि शायद अभी चुनाव नही है इसीलिए पी एम ट्वीट नही कर रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.