नई दिल्ली/पटना: विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियों में सीटों को लेकर मंथन शुरू हो गई हैं. सीटों के एक सवाल पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी अपने दम पर निश्चित ही सरकार बना सकती है.
आरके सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी को लेकर किसी को संशय में रहने की जरूरत नहीं है. हम प्रदेश में अकेले सरकार बना सकते हैं. लेकिन हम लोग 1996 से जेडीयू के साथ हैं. इसलिए गठबंधन से अलग होने की आवश्यकता नहीं है. हम लोग साथी दल को कभी नहीं छोड़ते हैं. हालांकि ये गठबंधन जेडीयू पर निर्भर करता है.
महागठबंधन बिखर चुका है
महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है. महागठबंधन के कई नेता हमारे साथ आ गए हैं. जीतन राम मांझी भी एनडीए में शामिल हो गए हैं. महागठबंधन कहीं से मैदान में नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए में जल्द सीटों पर फैसला हो जाएगा. सीटों को लेकर एनडीए में कोई मतभेद नहीं है.
'बीजेपी का है जनाधार'
वहीं, केंद्रीय मंत्री बीजेपी और जेडीयू के बीच 50- 50 के फार्मूले पर कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम बताता है कि बीजेपी की बिहार में जनाधार क्या है? ये स्पष्ट रूप से बीजेपी का जनाधार है. इसलिए जनाधार के आधार पर ही सीट के बंटवारे पर फैसला होनी चाहिए. ये निर्णय जल्द हो जाएंगे.