ETV Bharat / state

Patna News: बढ़ती महंगाई लेकर RJD का विरोध प्रदर्शन - rjd protest

बढ़ती महंगाई को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. राजद कार्यकर्ताओं ने एनडीए सरकार पर पूंजीपतियों की सरकार होने का भी आरोप लगाया.

raw
rawपटना
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:13 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 3:18 PM IST

पटना: राजद ( RJD ) कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ महंगाई को मुद्दा बनाकर मोर्चा खोल दिया है. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सड़क से लेकर सदन तक चक्का जाम करेंगे. कार्यकर्ताओं का ये भी कहना है कि पेट्रोल-डीजल और सरसों तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ें: RJD समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को अबतक नहीं सौंपा बिहार चुनाव खर्च का ब्यौरा, ADR ने की कार्रवाई की सिफारिश

स्लोगन के जरिए किया जमकर हमला
राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेता बलराम चौधरी ने बताया कि एनडीए सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और जब से ये सरकार आई है तब से महंगाई में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Darbhanga News : बिहार में अनाज घोटाले की हो जांच, वरना जाएंगे कोर्ट : RJD

बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग
कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेतहाशा महंगाई होने से लोगों का बजट बिगड़ गया है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल 100 रुपए लीटर हो चुका है. वहीं सरसों तेल की कीमत 200 रुपए लीटर के पार तक पहुंच चुकी है. अगर रसोई गैस की बात करें तो वो 900 रुपये के पार है.

ये भी पढ़ें- मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति रिकार्ड बढ़कर 12.94 प्रतिशत हुई

कच्चे तेल और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति (WPI) की दर मई में बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 12.94 प्रतिशत पर पहुंच गई. निचले आधार प्रभाव के चलते भी मई 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ी. मई 2020 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति ऋणात्मक 3.37 प्रतिशत थी. यह लगातार पांचवां महीना है, जब थोकमूल्य सूककांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़ी है. अप्रैल 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति (WPI Inflation) दो अंकों में 10.49 प्रतिशत हो गई थी.

पटना: राजद ( RJD ) कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के खिलाफ महंगाई को मुद्दा बनाकर मोर्चा खोल दिया है. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सड़क से लेकर सदन तक चक्का जाम करेंगे. कार्यकर्ताओं का ये भी कहना है कि पेट्रोल-डीजल और सरसों तेल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

ये भी पढ़ें: RJD समेत कई दलों ने चुनाव आयोग को अबतक नहीं सौंपा बिहार चुनाव खर्च का ब्यौरा, ADR ने की कार्रवाई की सिफारिश

स्लोगन के जरिए किया जमकर हमला
राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद नेता बलराम चौधरी ने बताया कि एनडीए सरकार पूंजीपतियों की सरकार है और जब से ये सरकार आई है तब से महंगाई में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Darbhanga News : बिहार में अनाज घोटाले की हो जांच, वरना जाएंगे कोर्ट : RJD

बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग
कोरोना महामारी के दौर में जहां एक ओर लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेतहाशा महंगाई होने से लोगों का बजट बिगड़ गया है. बता दें कि पेट्रोल और डीजल 100 रुपए लीटर हो चुका है. वहीं सरसों तेल की कीमत 200 रुपए लीटर के पार तक पहुंच चुकी है. अगर रसोई गैस की बात करें तो वो 900 रुपये के पार है.

ये भी पढ़ें- मई में थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति रिकार्ड बढ़कर 12.94 प्रतिशत हुई

कच्चे तेल और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति (WPI) की दर मई में बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर 12.94 प्रतिशत पर पहुंच गई. निचले आधार प्रभाव के चलते भी मई 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति तेजी से बढ़ी. मई 2020 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति ऋणात्मक 3.37 प्रतिशत थी. यह लगातार पांचवां महीना है, जब थोकमूल्य सूककांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति बढ़ी है. अप्रैल 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति (WPI Inflation) दो अंकों में 10.49 प्रतिशत हो गई थी.

Last Updated : Jun 14, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.