पटना: संविधान में दिये गये अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राजद द्वारा अनुमंडलीय स्तर कार्यक्रम कर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पर परिचर्चा की जा रही है. शनिवार को राजधानी पटना दानापुर के तकिया पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में चर्चा करते हुए बीजेपी पर हमला किया.
इसे भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti 2023 : 'देश में BJP को अगर किसी से डर है तो वो अंबेडकरवाद ही है'- RJD
"जब आजादी की लड़ाई लड़ी जा रही थी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी मिलकर देश के लिए शहीद हो रहे थे. उस समय बीजेपी जो जनसंघ के नाम से जानी जाती थी अंग्रेजों की दलाली कर रही थी. आजादी के दीवानों को सजा दिलवाने का काम किया करते थे"- भाई वीरेंद्र, विधायक, मनेर
संविधान के बारे में बतायाः सभा को संबोधित करते हुए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि पार्टी के आदेशानुसार सभी राजद कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान पर परिचर्चा कर रहे हैं. बिहार के हर तबके के लोगों को संविधान के बारे में बताया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी पर हमला करते हुए विधायक भाई वीरेंद्र ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा संविधान की हत्या की जा रही है.
अंबेडकर का अपमान कर रही बीजेपीः मनेर विधायक का कहना था कि बीजेपी संविधान को तोड़ मरोड़ कर अंबेडकर का अपमान कर रही है. उनका कहना था कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन जनसंघ से जुड़े लोग अंग्रेजों से मिले थे. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जिसने हत्या की थी, उसी हत्यारे नाथूराम गोडसे की बीजेपी जयंती और पुण्यतिथि मनाती है. परिचर्चा में दानापुर विधायक रीतलाल यादव, सुभाष यादव, अरुण कुमार, केडी यादव सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.