पटना: बढ़ते अपराध से परेशान जनता और विपक्ष की पार्टियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लगातार लूट, हत्या, डकैती, चोरी और दुष्कर्म से जनता त्राहिमाम कर रही है. इसी को लेकर बुधवार को राजद ने अशोक राजपथ से अनुमंडल कार्यालय तक सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. इस दौरान नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग
राजद नेताओं ने बक्सर में युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. साथ ही सभी आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की. राजद नेता बलराम चौधरी ने कहा कि प्रशासन सभी मामले में नाकामयाब है. प्रतिदिन लूट, हत्या, डकैती, चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं और सरकार तमाशा देख रही है. प्रसाशन का भय बिल्कुल खत्म हो गया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर दुष्कर्म मामले को लेकर पत्रकारों ने पूछे सवाल तो भड़क गए DIG, देने लगे नसीहत
इस्तीफा दे सरकार
राजद नेता धर्मेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि अगर सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती तो अपने पद से इस्तीफा दे दे. उन्होंने कहा कि सरकार आरोपियों को जनता के हवाले कर दे, जनता फैसला करेगी. इस सरकार में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है. लेकिन सरकार सुशासन की माला जप रही है.