पटना: बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में टिकट की आस में राजधानी पटना स्थित राबड़ी आवास पर हजारों की संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. बता दें कि इन दिनों खुद को भावी उम्मीदवार बताते हुए टिकट की मांग कर रहे पार्टी कार्यकर्ता राबड़ी आवास के सामने तेजस्वी, राबड़ी देवी और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
बिहार के विभिन्न जिलों से रिज्यूम के साथ आए पार्टी कार्यकर्ता खुद को उम्मीदवार बताते हुए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव से मिलकर टिकट की मांग भी कर रहे हैं. टिकट के लिए राबड़ी आवास के बाहर जुटे राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में इस बार परिवर्तन की जरूरत है. तेजस्वी यादव को गद्दी पर बैठाने के लिए राजद कार्यकर्ता और बिहार वासी पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं.
रिज्यूम जमा करने की अंतिम तिथि आज
वहीं इनमें कुछ उम्मीदवार ऐसे भी शामिल हैं. जिन्होंने अपने क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायकों को अयोग्य करार देते हुए खुद श्रेष्ठ बताकर टिकट की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव के समक्ष हजारों की संख्या में बायोडाटा आया है. वहीं रिज्यूम जमा करने का आज अंतिम दिन है, इसलिए राबड़ी आवास और राजद कार्यालयों में खुद को उम्मीदवार बताने वालों की होड़ मची हुई है.