ETV Bharat / state

Lalu Yadav के भक्त रामानुज यादव बेमियादी अनशन पर बैठे, बोले- '..यहीं अपना दम तोड़ देंगे' - Deputy CM Tejashwi Yadav

लालू यादव के परम भक्त रामानुज यादव अनशन पर बैठ गए हैं. वो तेजस्वी यादव को मसौढ़ी के गांधी मैदान में आकर दर्शन देने की बात पर अड़े हुए हैं. क्या है उनकी मांग जानने के लिए पढ़िए ये खबर-

रामानुज यादव बेमियादी अनशन पर बैठे
रामानुज यादव बेमियादी अनशन पर बैठे
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:10 PM IST

लालू यादव के परम भक्त रामानुज यादव अनशन पर

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परम भक्त रामानुज यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. कह रहे हैं कि ''..जब तक वो दर्शन नहीं देंगे तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.'' उनका प्रदर्शन कल से ही जारी है. बता दें कि तीन दशक से रामानुज यादव आरजेडी के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि पहले पटना जिला के पूर्व जिला महासचिव थे लेकिन आज एक साधाराण कार्यकर्ता हैं. उन्हें पार्टी में जगह भी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से 3 घंटे चली पूछताछ, लंच ब्रेक के बाद फिर होंगे सवाल-जवाब

अनिश्चित काल के लिए धरने पर लालू भक्त: आरजेडी में जगह पाने के लिए लालू भक्त मसौढ़ी में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, मसौढ़ी गांधी मैदान में चबूतरा पर सोमवार से बैठे रामानुज ने कहा कि हम 33 सालों से खून पसीने बहा कर हमने आरजेडी की हार-जीत, भले-बुरे में साथ रहा हूं. ऐसे में लालू हमारे भगवान हैं. तेजस्वी यादव से पार्टी में जगह देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. अगर तेजस्वी दी मसौढ़ी आकर हमसे नहीं मिलेंगे तो हम यहीं पर अपना दम तोड़ देंगे. यह मेरा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चलता रहेगा.


पार्टी में पद की डिमांड: पटना जिला के पूर्व जिला महासचिव रामानुज यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और यह अनिश्चितकालीन तक चलते रहने का दावा किया है. तेजस्वी यादव को मसौढ़ी बुलाने और उनको पार्टी पर जगह देने की इनकी मांग है. उन्होंने कहा कि 33 सालों से अपने खून पसीने से आरजेडी को सींचा है. हमारे लालू भगवान हैं, हम अपने भगवान से मांग रहे हैं. अगर नहीं मिला तो हम यहीं पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे.


लालू यादव के परम भक्त रामानुज यादव अनशन पर

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परम भक्त रामानुज यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. कह रहे हैं कि ''..जब तक वो दर्शन नहीं देंगे तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे.'' उनका प्रदर्शन कल से ही जारी है. बता दें कि तीन दशक से रामानुज यादव आरजेडी के सच्चे सिपाही हैं. उन्होंने कहा कि पहले पटना जिला के पूर्व जिला महासचिव थे लेकिन आज एक साधाराण कार्यकर्ता हैं. उन्हें पार्टी में जगह भी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से 3 घंटे चली पूछताछ, लंच ब्रेक के बाद फिर होंगे सवाल-जवाब

अनिश्चित काल के लिए धरने पर लालू भक्त: आरजेडी में जगह पाने के लिए लालू भक्त मसौढ़ी में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, मसौढ़ी गांधी मैदान में चबूतरा पर सोमवार से बैठे रामानुज ने कहा कि हम 33 सालों से खून पसीने बहा कर हमने आरजेडी की हार-जीत, भले-बुरे में साथ रहा हूं. ऐसे में लालू हमारे भगवान हैं. तेजस्वी यादव से पार्टी में जगह देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. अगर तेजस्वी दी मसौढ़ी आकर हमसे नहीं मिलेंगे तो हम यहीं पर अपना दम तोड़ देंगे. यह मेरा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन चलता रहेगा.


पार्टी में पद की डिमांड: पटना जिला के पूर्व जिला महासचिव रामानुज यादव आमरण अनशन पर बैठ गए हैं और यह अनिश्चितकालीन तक चलते रहने का दावा किया है. तेजस्वी यादव को मसौढ़ी बुलाने और उनको पार्टी पर जगह देने की इनकी मांग है. उन्होंने कहा कि 33 सालों से अपने खून पसीने से आरजेडी को सींचा है. हमारे लालू भगवान हैं, हम अपने भगवान से मांग रहे हैं. अगर नहीं मिला तो हम यहीं पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहेंगे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.