पटना: एक्जिट पोल में महागठबंधन को मजबूत स्थिति में बताया गया है. जिसके बाद महागठबंधन एनडीए पर एक बार फिर से हमलावर है. और बिहार में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त भी है.
आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता की बड़ी बातें
- केंद्र की मोदी सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है.
- नीतीश ने जनता का भरोसा तोड़ा जिसका खामियाजा बिहार की जनता की नाराजगी के रुप में उन्हें झेलना पड़ा, और फायदा महागठबंधन को मिला है.
- तेजस्वी यादव बिहार की जनता की पहली पसंद बन गए हैं.
- इस बार एग्जिट पोल का भी रिकॉर्ड ध्वस्त होगा 200 से ज्यादा सीटों का आंकड़ा पार करेंगे और अविश्वनीय जीत हासिल करेंगे.
'महागठबंधन को भारी बहुमत'
साथ ही आरजेडी ने दावा किया है कि जनता ने महागठबंधन को भारी बहुमत देने का कार्य किया है .देश में जीएसटी, नोटबंदी, किसान बिल, महंगाई, युवाओं की नौकरी की समस्या, किसानों की खेती की समस्या जैसे विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता में एनडीए के खिलाफ रोष है.
बहरहाल, एग्जिट पोल से उत्साहित आरजेडी के प्रवक्ता रामानुज प्रसाद की बात में कितना दम है, यह तो 10 नवंबर को परिणाम के दिन ही पता चलेगा. जनता प्रदेश में बदलाव लाती है या नहीं यह भी उसी दिन पता चल पाएगा.