पटना: राष्ट्रीय जनता दल की अति महत्वपूर्ण बैठक आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही है. विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे तमाम नेताओं को फीडबैक के साथ बैठक में बुलाया गया है. इसके अलावा किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर भी इस बैठक में चर्चा होने वाली है.
बैठक में पहुंची रितु जायसवाल
बैठक में शामिल होने पहुंची राजद पार्टी की प्रत्याशी और परिहार से चुनाव लड़ने वाली रितु जायसवाल ने कहा कि यह बैठक हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस बात की समीक्षा जरूरी है कि किन कारणों से हम पीछे रह गए.
प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
रितु जायसवाल ने इसके लिए सीधे-सीधे सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से कई राजद नेताओं को हराया गया है. नहीं तो हमारी सरकार बन चुकी थी.