पटना: सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर तबके को 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले (Supreme Court verdict on 10 percent EWS quota) के बाद एक बार फिर बिहार में सियासत गरमाती दिख रही है. बीजेपी सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट कर सवाल उठाया था कि जिस आरजेडी ने 10 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में संसद के दोनों सदनों में मतदान किया था, वह अब किस मुंह से सवर्णों से वोट मांगने जाएगा. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल को सवर्ण विरोधी बताया था.
इसे भी पढ़ेंः 'RJD ने संसद में EWS के 10 फीसदी आरक्षण का विरोध किया था, अब किस मुंह से सवर्णो से वोट मांगेंगे'
राजद का पलटवारः इसके बाद राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी जिस तरह से राष्ट्रीय जनता दल को विरोधी बता रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. राजद की सरकार जब पहली बार 1990 में बनी थी तो उस समय 18 मंत्री सवर्ण जाति के बनाए गए थे. लगातार राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सभी जाति सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर राजनीति करता रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सवर्ण जाति के लोग 25 सालों से वोट दे रहे हैं लेकिन उसे क्या मिला है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी ने सुशील मोदी के बयान को बताया फालतू, कहा- उनकी बात का हम जवाब नहीं देते
भाजपा सिर्फ वोट लेती हैः ऋषि मिश्रा ने कहा कि एक बार मौका मिला ताराकांत झा को उपमुख्यमंत्री बनने का तो सुशील कुमार मोदी ने उन्हें उप मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया. खुद उप मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हो गए, बावजूद इसके आज सवर्ण के आरक्षण की बात हो या कोई बात हो उसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल को दोषी ठहराते हैं. बिहार में सवर्णों को कौन आगे नहीं बढ़ने दिया, यह उस जाति के लोग अच्छी तरीका से जानते हैं. भारतीय जनता पार्टी लगातार सवर्णों का वोट लेती रही है लेकिन जब पद देने की बात आती है तो सुशील कुमार मोदी इन लोगों को अच्छे पदों पर बैठने नहीं देते हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में आरक्षण पर सियासत, पिछड़ा और अति पिछड़ा को साधने की कोशिश
भाजपा को लेकर सवर्णाें में गुस्साः ऋषि मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर अब समाज में वोटरों के बीच क्या स्थिति बन गई है वह सुशील कुमार मोदी को सही से नहीं पता है. उन्हें बिहार की यात्रा करनी चाहिए, उसके बाद उन्हें पता चलेगा कि भारतीय जनता पार्टी को लेकर सवर्ण जाति के लोगों में कितना गुस्सा है. सवर्ण जाति के लोग अब समझने लगे हैं कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने के बाद भी उनकी पूछ पार्टी के अंदर या बाहर नहीं होती है. जबकि राष्ट्रीय जनता दल में ऐसा नहीं है. राष्ट्रीय जनता दल लगातार सभी जाति धर्म के लोगों को अपने पार्टी में भी स्थान दे रहा है.
"भारतीय जनता पार्टी राजद को लेकर जो दुष्प्रचार कर रही है. वह कहीं से भी ठीक नहीं है. राज्य की जनता जानती है कि समाज में सभी को समान आधार और भाव देने वाली कौन सी पार्टी है. यही कारण है कि पिछले दिनों जो 2 सीटों पर उपचुनाव हुआ वहां राजद को सवर्ण जाति का अच्छा खासा वोट मिला है. सुशील कुमार मोदी राजद को लेकर सवर्ण के बीच किसी भी तरह का दुष्प्रचार कर ले उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है"- ऋषि मिश्रा, प्रवक्ता, राजद