पटना: बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय दल अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहा है. बंगाल और असम दौरे से लौटे राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा है कि बंगाल और असम का दौरा काफी सफल रहा है. विपक्षी पार्टियों से बातचीत हुई है. सब को एकजुट करने की कोशिश हो रही है. उम्मीद है कि अगले दौरे में चुनाव को लेकर कुछ निष्कर्ष निकले.
पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के 2 सदस्यीय टीम इन दोनों राज्यों के दौरे पर थी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और असम में बदरुद्दीन अजमल से मुलाकात की है.
ये भी पढ़ें: 'छुपाकर गठबंधन करने की क्या जरूरत है, खुलकर साथ आ जाइये, कोई कुछ नहीं बोलेगा'
'पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी से कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. चुनाव को लेकर इतना तय है कि हम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सब को एकजुट कर बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतरने की रणनीति पर हम चर्चा कर रहे हैं. अभी पहले दौर की बातचीत हुई है. अगले दौर में संभवत 15 या 16 फरवरी को वे फिर बंगाल और असम के दौरे पर जाएंगे और वहां आगे की बातचीत होगी': श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव आरजेडी
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस के 'पर्चे' के विदेशी अखबार में भी चर्चे, तेजस्वी-चिराग बोले- 'हिटलर से प्रेरित हो रहे नीतीश'
बता दें कि पश्चिम बंगाल में वर्ष 2011 तक राष्ट्रीय जनता दल का भी एक विधायक था. बिहार में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरे राजद ने अब बंगाल और असम में विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर भाजपा के खिलाफ चुनाव में उतरने की तैयारी में है.