पटना : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर आज यानी शुक्रवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिलने पहुंचे. जदयू कार्यालय में आधे घंटे तक ललन सिंह और करुणा सागर के बीच मुलाकात हुई है. हालांकि ललन सिंह से मुलाकात के बाद करुणा सागर ने कहा कि व्यक्तिगत कार्य से मिलने आए थे, राजनीतिक कोई बातचीत नहीं हुई है, गठबंधन को लेकर भी कोई चर्चा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - CPIML Leader Meet Lalan Singh: सीट शेयरिंग पर चर्चा, गांधी मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली की सुगबुगाहट
करुणा सागर ललन सिंह की मुलाकात : करुणा सागर तो बोल दिए कि राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. ऐसे में सवाल बड़ा सवाल यह है कि जदयू कार्यालय में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व्यक्तिगत कारणों से मिलने आते हैं? वैसे पिछले दिनों माले के नेताओं ने भी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से जदयू कार्यालय में मुलाकात की थी. माले के नेताओं ने मिलने के बाद बयान दिया था कि ललन सिंह से बिहार में महागठबंधन के सीट शेयरिंग और रैली को लेकर चर्चा करने आए थे.
करुणा सागर की बात समझ से परे : इसी तरह की मुलाकात जब राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसे स्तर के नेता की होती है और करुणा सागर कहते हैं कि इंडिया गठबंधन को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई, व्यक्तिगत मुलाकात थी. यह बात समझ से परे है. बता दें कि तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर इसी साल आरजेडी में शामिल हुए हैं. आरजेडी में शामिल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है.
इंडिया गठबंधन के बाद कोई अभियान नहीं : बिहार में महागठबंधन की सरकार है और इंडिया गठबंधन बनने के बाद से संयुक्त रूप से अभी तक कोई अभियान शुरू नहीं हुआ है. पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बाद जरूर एक कार्यक्रम हुआ था लेकिन उसके बाद से किसी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ है. जबकि हर प्रमंडल और जिला स्तर पर बीजेपी को जवाब देने के लिए संयुक्त रूप से कार्यक्रम की घोषणा की गई थी.